{"_id":"6973404f04d12674280b23b6","slug":"auraiya-mutilated-body-of-elderly-woman-found-in-her-house-wild-animal-attack-is-suspected-2026-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Auraiya: घर में बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, चेहरा बुरी तरह नोचा…जंगली जानवर के हमले की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya: घर में बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, चेहरा बुरी तरह नोचा…जंगली जानवर के हमले की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Fri, 23 Jan 2026 03:03 PM IST
विज्ञापन
सार
Auraiya News: जगन्नाथपुर गांव में बुजुर्ग महिला का शव उनके घर में संदिग्ध हालत में मिला। उनके शरीर और चेहरे पर गहरे घाव थे, जैसे किसी जानवर ने उन्हें नोचा हो। पुलिस को मौके पर पदचिह्न मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है।
घर के बाहर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर में शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका राम दुलारी (75) पत्नी मान सिंह कुशवाहा घर में अकेली रहती थीं। उसके पति की मौत पहले ही हो चुकी हे और उनका इकलौता पुत्र मदन मोहन चार माह पूर्व हृदयाघात से निधन हो चुका था। एक विकलांग पुत्री है, जो अपनी ससुराल में रहती है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे तक जब राम दुलारी का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसी कल्लू ने दीवार फांदकर अंदर जाकर देखा। अंदर का दृश्य बेहद भयावह था, महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला और मुंह को बुरी तरह नोचा हुआ था। इसके बाद कल्लू ने दरवाजा खोलकर गांव वालों को जानकारी दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बजरंगी पाल द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी वास्तविक कारणों की पुष्टि
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मनोज गंगवार, कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी पुलिस बल, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। क्षेत्राधिकारी मनोज गंगवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला किसी जंगली जानवर के हमले से प्रतीत होता है। जंगली जानवर के पैर के निशान भी मिले है। मकान के अंदर जानवर के प्रवेश का तरीका जांच का विषय है। सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
