सब्सक्राइब करें

UP: भंडरिया के 43 मिनट…कुशाग्र-प्रभात के बीच हुआ था संघर्ष, कोई चश्मदीद गवाह नहीं…CCTV और CDR ने किया पर्दाफाश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 23 Jan 2026 05:49 AM IST
सार

Kanpur Kushagra Murder Case: कुशाग्र हत्याकांड में सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर सबसे अहम कड़ी साबित हुए। फुटेज ने साढ़े चार बजे से सवा पांच बजे के बीच हत्या की पुष्टि की, जबकि कॉल रिकॉर्ड्स ने साबित किया कि रचिता, प्रभात और शिवा लगातार संपर्क में थे और हत्या की योजना पहले ही तैयार कर ली गई थी।

विज्ञापन
Kanpur Kushagra Murder struggle between Kushagra and Prabhat for 43 minutes CCTV and CDR revealed truth
Kushagra Murder case - फोटो : amar ujala

छोटी सी भंडरिया के अंदर 43 मिनट तक प्रभात और कुशाग्र के बीच जो हुआ वो किसी ने नहीं देखा। कुशाग्र की हत्या का कोई चश्मदीद गवाह नहीं था, लेकिन घटना के खुलासे और दोषियों को सजा तक पहुंचाने में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों ने अहम भूमिका निभाई। सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिपोर्ट का बारीकी से परीक्षण करने पर रचिता, प्रभात और शिवा के घटना में शामिल होने के अभियोजन के तर्क पर कोर्ट ने सहमति जताई।


मुकदमे की सुनवाई के दौरान पांच घंटे तक कोर्ट रूम में एक-एक सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा गया था। फुटेज में प्रभात और कुशाग्र शाम 4:33 बजे भंडरिया के अंदर जाते हैं और 5:16 मिनट पर प्रभात अकेला भंडरिया से हेलमेट लेकर बाहर निकलता है।

Trending Videos
Kanpur Kushagra Murder struggle between Kushagra and Prabhat for 43 minutes CCTV and CDR revealed truth
Kushagra Murder Case - फोटो : amar ujala

इसी 43 मिनट के दौरान प्रभात ने रस्सी से गला घोंटकर कुशाग्र की हत्या कर दी। जान बचाने और जान लेने के लिए कुशाग्र और प्रभात के बीच चली जद्दोजहद तो भंडरिया की दीवारों में ही कैद होकर रह गईं, लेकिन पास के हाते में लगे सीसीटीवी कैमरों में प्रभात की हरकतें कैद हो गईं थी। 6:02 मिनट पर रचिता के प्रभात के घर से बाहर निकलते और एक मिनट बाद हेलमेट लेने के लिए दोबारा प्रभात के घर जाते दिख रही है। प्रभात के घर जाते समय रचिता ने भी भंडरिया को ओर देखा था जो सीसीटीवी की निगाहों से बच नही सका। इसी तरह शिवा घटना के दौरान अपने घर के दरवाजे पर खुद को पर्दे से छिपाते दिखा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kanpur Kushagra Murder struggle between Kushagra and Prabhat for 43 minutes CCTV and CDR revealed truth
Kushagra Murder Case - फोटो : amar ujala

15 दिन पहले रचिता और प्रभात कुशाग्र के घर गए थे
फटेज में प्रभात फिरौती का पत्र शिवा को देते भी दिखा। शिवा की गतिविधियां भी कैमरे में कैद हो गई थीं। सभी रिकॉर्डिंग्स ने साफ कर दिया कि कुशाग्र के अपहरण और हत्या में तीनों शामिल थे। सीसीटीवी के अलावा कॉल डिटेल रिपोर्ट से भी कई अहम खुलासे हुए। रचिता और प्रभात में प्रेम संबंध थे, जबकि शिवा और प्रभात अच्छे दोस्त थे। सीडीआर से पता चला कि रचिता और शिवा के बीच कभी कोई बात नहीं हुई, लेकिन रचिता-प्रभात और प्रभात व शिवा लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थे। रचिता जो सिम इस्तेमाल करती थी, वह भी प्रभात के नाम पर था। घटना से 15 दिन पहले रचिता और प्रभात कुशाग्र के घर गए थे।

Kanpur Kushagra Murder struggle between Kushagra and Prabhat for 43 minutes CCTV and CDR revealed truth
Kushagra Murder Case - फोटो : amar ujala

रचिता और प्रभात में लगभग 10-12 बार बात हुई
मां सोनिया के इसी बयान के आधार पर अभियोजन ने 14, 15 और 16 अक्टूबर की भी सीडीआर मंगवाई थी। इससे पता चला कि प्रभात और शिवा के बीच छह-सात बार बात हुई जबकि प्रभात और शिवा एक ही हाते में रहते थे। घटना वाले दिन 30 अक्टूबर को लगभग सवा नौ बजे जब शिवा पत्र डालने गया। उस आधे घंटे के दौरान रचिता और प्रभात के बीच छह-सात बार बात हुई। फिरौती का पत्र मिलने पर जब कुशाग्र की मां ने रचिता को फोन कर स्कूटी के बारे में पूछा, तो उसने स्कूटी घर पर ही होने की बात कही। जब तक कुशाग्र के परिजन रचिता के घर पहुंचे इस बीच रचिता और प्रभात में लगभग 10-12 बार बात हुई।

विज्ञापन
Kanpur Kushagra Murder struggle between Kushagra and Prabhat for 43 minutes CCTV and CDR revealed truth
जानकारी देते कुशाग्र के चाचा - फोटो : amar ujala

चाचा सुमित ने पहचानी सीसीटीवी की 25 फोटोग्राफ्स
कोर्ट में प्रभात और कुशाग्र के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से रचिता के स्कूटी से चलने वाली फोटो, कुशाग्र व प्रभात की एक साथ की फोटो दाखिल की गईं थी। गवाही के दौरान कुशाग्र के चाचा सुमित कनोडिया ने इन 25 फोटो को पहचाना था। सुमित ने गवाही के दौरान बताया था कि उसने रचिता को यह कहते सुना और देखा था कि हम तीनों से बहुत बड़ी गलती हो गई है। पैसों के लालच में कुशाग्र का अपहरण कर हत्या कर दी है। सुमित ने बताया था कि सीसीटीवी फुटेज में प्रभात और कुशाग्र दोनों भंडरिया के अंदर जाते दिखे। दरवाजा बंद हो गया लेकिन लगभग आधे घंटे बाद सिर्फ प्रभात बाहर निकला कुशाग्र नहीं। प्रभात लिफाफे में फिरौती का पत्र डालते, शिवा से बातचीत करते, शिवा अपने घर से निगरानी करते और रचिता व प्रभात साथ-साथ जाते दिखाई दिए थे। चार पेन ड्राइव में स्टोर की गईं सभी फुटेज को कोर्ट में भी देखा गया था।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed