सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Birthday girl creates ruckus on highway cuts 10 cakes on cars bonnet and drives the car at 100

Kanpur: हाईवे पर बर्थडे गर्ल का हुड़दंग, कार के बोनट पर काटे 10 केक, 100 की रफ्तार में दौड़ाई गाड़ी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 23 Jan 2026 01:41 PM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: बर्रा निवासी एक युवती ने अपने साथियों के साथ कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर रात 12 बजे जन्मदिन मनाया। कार के बोनट पर 10 केक काटे गए और खिड़की पर बैठकर तेज रफ्तार में कार दौड़ाई गई। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस अब इन हुड़दंगियों की तलाश कर रही है।

Kanpur Birthday girl creates ruckus on highway cuts 10 cakes on cars bonnet and drives the car at 100
वीडियो ग्रैब - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर बर्थडे गर्ल और उसके साथियों ने जमकर हुड़दंग मचाया। लड़की ने कार के बोनट पर 10 केक काटे, फिर हाईवे पर जमकर आतिशबाजी की। इसके बाद कार की खिड़की पर बैठी और हाईवे पर 100 की रफ्तार में गाड़ी दौड़ाई। उसके पीछे दो कार दौड़ती रहीं। घटना मंगलवार रात 12 बजे की है। वीडियो गुरुवार को सामने आया है, जिसमें दो लड़कियां छह लड़कों के साथ हाईवे पर बर्थडे मनाती नजर आ रहीं हैं।

Trending Videos

बर्थडे गर्ल का नाम मायरा ठाकुर है, जो बर्रा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया। ये वीडियो कानपुर-अलीगढ़ हाईवे का है। ये वीडियो साक्षी मिश्रा नाम के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में मायरा ठाकुर नाम की एक लड़की बर्थडे बेल्ट पहने हुए नजर आ रही है। उसके साथ उसकी एक फीमेल फ्रेंड भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

हाईवे की रेलिंग पर आतिशबाजी
उसकी फीमेल फ्रेंड वीडियो में यह कहती नजर आ रही है कि आपको पता है आज मेरी बहन का बर्थडे है। रात के 12 बज  चुके हैं और हम जा रहे हैं। अभी देखिए हम क्या करते हैं? युवती के बर्थडे में शामिल तीन कार सवार छह से अधिक युवक हाईवे पर कारों को खड़ी करते हैं। इसमें से एक कार के बोनट पर करीब 10 केक रखे हैं, जिसे बर्थडे गर्ल काटती है। वहीं हाईवे की रेलिंग पर आतिशबाजी रखी हुई होती है।



कार सवार पीछे से बना रहे हैं वीडियो
केक कटने के बाद हाईवे पर जबरदस्त आतिशबाजी की जाती है। इसके बाद सभी तीनों कारों में सवार हो जाते हैं। सबसे आगे चल रही कार में ड्राइवर साइड वाली खिड़की पर एक लड़की बैठी दिख रही है। जबकि कार के लेफ्ट साइड वाली खिड़की में एक युवक बैठा हुआ है, जो उसका वीडियो शूट कर रहा है। हाईवे पर पीछे तेज स्पीड में दोनों कारें दौड़ रही हैं। कार सवार पीछे से वीडियो बना रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed