Auraiya Murder: अवैध संबंधों में बाधक बने पति की हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार…तमंचा और कारतूस बरामद
Auraiya News: औरैया पुलिस ने अरविंद हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी प्रिया और प्रेमी योगेंद्र को गिरफ्तार किया है। प्रिया ने अपने प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे पति की हत्या के लिए प्रेमी को घर में छिपाया और नशे में सोते समय उसे गोली मरवा दी।
विस्तार
औरैया जिले में बेला थाना क्षेत्र के मंडी रोड पर हुए सनसनीखेज अरविंद हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है।
एएसपी आलोक मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त योगेंद्र शाक्य उर्फ पप्पू निवासी बर्रुकुलासर की तिर्वा-बेला रोड पर बैग बनाने की दुकान है। करीब एक वर्ष पहले अरविंद की पत्नी प्रिया वहां बैग बनवाने गई थी, जहां से दोनों के बीच जान-पहचान और फिर प्रेम संबंध हो गए। प्रिया अपने प्रेमी योगेंद्र के साथ रहना चाहती थी, जिसका अरविंद लगातार विरोध कर रहा था। इसी विरोध के चलते दोनों ने अरविंद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
नशे में सोते समय मारी गोली
17 जनवरी की रात प्रिया ने प्रेमी योगेंद्र को पहले ही अपने घर बुलाकर कमरे में छिपा दिया था। मृतक अरविंद एक अंतिम संस्कार से लौटने के बाद देर रात नशे की हालत में घर पहुंचा। जैसे ही वह सो गया, प्रिया के इशारे पर कमरे में छिपे योगेंद्र ने अवैध तमंचे से अरविंद की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से भाग गया था।
पुलिस टीम को मिली सफलता
एसपी औरैया के निर्देशन में थाना बेला, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर भदौरा मोड़ के पास से मुख्य आरोपी योगेंद्र को दबोचा। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल तमंचा और खोखा बरामद हुआ। बाद में साजिश में शामिल पत्नी प्रिया को भी मंडी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।
