{"_id":"6924a67bf9264733a3089d82","slug":"abhyudaya-students-will-now-learn-to-crack-interviews-auraiya-news-c-211-1-aur1020-134946-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: अब इंटरव्यू को भेदना सीखेंगे अभ्युदय के छात्र-छात्राएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: अब इंटरव्यू को भेदना सीखेंगे अभ्युदय के छात्र-छात्राएं
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। अभ्युदय कोचिंग में पढ़ रहे आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओं को अब इंटरव्यू पास करने के गुर भी सिखाए जाएंगे। अभी तक कोचिंग में सिर्फ मॉक टेस्ट ही होता था। इससे छात्र-छात्राएं इंटरव्यू पास करने के लिए आत्मविश्वास पैदा करने से वंचित रह जाते थे। इंटरव्यू लेने के लिए शिक्षकों के पैनल का चयन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सरकार मेधावी छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान करती है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को आईएएस, पीसीएस, नीट, जेईई, एनडीए और सीडीएस जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करना है। योजना में ऑनलाइन स्टडी मटेरियल, काउंसलिंग, साक्षात और वर्चुअल कक्षाएं, और कुछ मामलों में मुफ्त टैबलेट और इंटरनेट पैक जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। योजना का उद्देश्य गरीब और पिछड़े वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। छात्रों को गाइडेंस देने के लिए आईएएस और पीसीएस अधिकारियों द्वारा इनकी काउंसलिंग की जाती है।
अभी अभ्युदय कोचिंग शहर के तिलक इंटर कॉलेज में चल रही है। इसमें चार सौ छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ ही मॉक टेस्ट लिए जाते हैं, ताकि छात्रों की प्रगति जानी जा सके व उनको लिखित परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार कराया जा सके। अब निर्णय लिया गया है कि कोचिंग के छात्रों को इंटरव्यू के लिए भी तैयार किया जाएगा। मॉक टेस्ट के साथ ही मॉक इंटरव्यू होगा। इसके लिए शिक्षकों के पैनल का चयन किया जा रहा है। जल्द ही छात्रों को यह सुविधा मिलने लगेगी।
अभी तक जिले में एक ही अभ्युदय कोचिंग शहर में संचालित हो रही थी, अब इसके लिए दिबियापुर को भी चुन लिया गया है। शीघ्र ही यहां कोचिंग शुरू की जाने की तैयारी है। दिबियापुर तहसील में अभ्युदय कोचिंग आने से ग्रामीण छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
अभ्युदय कोचिंग में मॉक टेस्ट के साथ ही अब मॉक इंटरव्यू भी कराए जाएंगे। इससे छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा होगा। इसके अलावा दिबियापुर में भी एक कोचिंग शीघ्र शुरू की जानी है।
- शोभित द्विवेदी, कोर्स को-ऑर्डिनेटर, अभ्युदय कोचिंग
Trending Videos
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सरकार मेधावी छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान करती है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को आईएएस, पीसीएस, नीट, जेईई, एनडीए और सीडीएस जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करना है। योजना में ऑनलाइन स्टडी मटेरियल, काउंसलिंग, साक्षात और वर्चुअल कक्षाएं, और कुछ मामलों में मुफ्त टैबलेट और इंटरनेट पैक जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। योजना का उद्देश्य गरीब और पिछड़े वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। छात्रों को गाइडेंस देने के लिए आईएएस और पीसीएस अधिकारियों द्वारा इनकी काउंसलिंग की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी अभ्युदय कोचिंग शहर के तिलक इंटर कॉलेज में चल रही है। इसमें चार सौ छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ ही मॉक टेस्ट लिए जाते हैं, ताकि छात्रों की प्रगति जानी जा सके व उनको लिखित परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार कराया जा सके। अब निर्णय लिया गया है कि कोचिंग के छात्रों को इंटरव्यू के लिए भी तैयार किया जाएगा। मॉक टेस्ट के साथ ही मॉक इंटरव्यू होगा। इसके लिए शिक्षकों के पैनल का चयन किया जा रहा है। जल्द ही छात्रों को यह सुविधा मिलने लगेगी।
अभी तक जिले में एक ही अभ्युदय कोचिंग शहर में संचालित हो रही थी, अब इसके लिए दिबियापुर को भी चुन लिया गया है। शीघ्र ही यहां कोचिंग शुरू की जाने की तैयारी है। दिबियापुर तहसील में अभ्युदय कोचिंग आने से ग्रामीण छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
अभ्युदय कोचिंग में मॉक टेस्ट के साथ ही अब मॉक इंटरव्यू भी कराए जाएंगे। इससे छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा होगा। इसके अलावा दिबियापुर में भी एक कोचिंग शीघ्र शुरू की जानी है।
- शोभित द्विवेदी, कोर्स को-ऑर्डिनेटर, अभ्युदय कोचिंग