{"_id":"6924a3430788c44b8d0863d1","slug":"prices-of-gravel-and-sand-fell-as-soon-as-the-yamuna-bridge-opened-auraiya-news-c-211-1-aur1006-134932-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: यमुना पुल खुलते ही गिर गए गिट्टी, मौरंग के दाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: यमुना पुल खुलते ही गिर गए गिट्टी, मौरंग के दाम
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। यमुना पुल पर पर भारी वाहनों की आवाजाही शुरू होने से महंगाई में गिरावट दिखने लगी है। खास तौर पर बुंदेलखंड क्षेत्र से जिले में आने वाली भवन निर्माण सामग्री के दामों में गिरावट आई है। ऐसे में गिट्टी और मौरंग के ट्रक पर तीन हजार रुपये तक कम हो गए हैं।
पिछले दो सालों से औरैया जालौन रोड पर शेरगढ़ घाट के समीप यमुना नदी पुल में खामी आने की वजह से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक थी। ऐसे में गिट्टी और मौरंग लेकर आने वाले ट्रक 30 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से निकल रहे थे। बुंदेलखंड के उरई व झांसी से होने वाली मौरंग, गिट्टी व सीमेंट की आवक में मालढुलाई की लागत ने महंगाई का दंश दे रखा था। साथ ही एक्सप्रेसवे का टोल भी समस्या बढ़ा रहा था। दो साल बाद यमुना पुल पर शुरू हुई मालवाहकों की आवाजाही के बाद दामों में गिरावट आई है। इसके चलते मौरंग और गिट्टी के ट्रक पर दो से तीन हजार का अंतर आया है।
यमुना पुल पर ट्रक डंपरों की आवाजाही शुरू हो जाने से भाव में गिरावट आई है। कुछ हद तक जीएसटी की दरों में कमी से भी ये अंतर आया है। दो साल से मालढुलाई ज्यादा लगने के चलते भाव बढ़ा हुआ चल रहा था।- गुड्डू दीक्षित
भवन निर्माण सामग्री में गिट्टी, मौरम, सरिया व सीमेंट तीनों में कमी आई है। ज्यादातर सामग्री बुंदेलखंड क्षेत्र से आती है। अब वाहन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बजाय सीधे यमुना पुल से निकल रहे हैं। भवन निर्माण सामग्री का भाव गिरने से ग्राहकों में भी इजाफा हुआ है। -राजीव कुमार
भवन निर्माण सामग्री पहले के भाव वर्तमान में भाव
गिट्टी 48 हजार रुपये प्रति ट्रक 45 हजार रुपये प्रति ट्रक
मौरंग(चिनाई) 54 हजार रुपये प्रति ट्रक 51 हजार रुपये प्रति ट्रक
मौरंग(लिंटर) 50 हजार रुपये प्रति ट्रक 48 हजार रुपये प्रति ट्रक
मौरंग(प्लास्टर) 57 हजार रुपये प्रति ट्रक 54 हजार रुपये प्रति ट्रक
Trending Videos
पिछले दो सालों से औरैया जालौन रोड पर शेरगढ़ घाट के समीप यमुना नदी पुल में खामी आने की वजह से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक थी। ऐसे में गिट्टी और मौरंग लेकर आने वाले ट्रक 30 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से निकल रहे थे। बुंदेलखंड के उरई व झांसी से होने वाली मौरंग, गिट्टी व सीमेंट की आवक में मालढुलाई की लागत ने महंगाई का दंश दे रखा था। साथ ही एक्सप्रेसवे का टोल भी समस्या बढ़ा रहा था। दो साल बाद यमुना पुल पर शुरू हुई मालवाहकों की आवाजाही के बाद दामों में गिरावट आई है। इसके चलते मौरंग और गिट्टी के ट्रक पर दो से तीन हजार का अंतर आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यमुना पुल पर ट्रक डंपरों की आवाजाही शुरू हो जाने से भाव में गिरावट आई है। कुछ हद तक जीएसटी की दरों में कमी से भी ये अंतर आया है। दो साल से मालढुलाई ज्यादा लगने के चलते भाव बढ़ा हुआ चल रहा था।- गुड्डू दीक्षित
भवन निर्माण सामग्री में गिट्टी, मौरम, सरिया व सीमेंट तीनों में कमी आई है। ज्यादातर सामग्री बुंदेलखंड क्षेत्र से आती है। अब वाहन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बजाय सीधे यमुना पुल से निकल रहे हैं। भवन निर्माण सामग्री का भाव गिरने से ग्राहकों में भी इजाफा हुआ है। -राजीव कुमार
भवन निर्माण सामग्री पहले के भाव वर्तमान में भाव
गिट्टी 48 हजार रुपये प्रति ट्रक 45 हजार रुपये प्रति ट्रक
मौरंग(चिनाई) 54 हजार रुपये प्रति ट्रक 51 हजार रुपये प्रति ट्रक
मौरंग(लिंटर) 50 हजार रुपये प्रति ट्रक 48 हजार रुपये प्रति ट्रक
मौरंग(प्लास्टर) 57 हजार रुपये प्रति ट्रक 54 हजार रुपये प्रति ट्रक