सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   Auction platforms are occupied, paddy is being turned over on the unpaved road.

Auraiya News: नीलामी चबूतरों पर है कब्जा, कच्ची सड़क पर पलट रहे धान

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Mon, 17 Nov 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन
Auction platforms are occupied, paddy is being turned over on the unpaved road.
नवीन मंडी में कच्ची सड़क पर पड़ा किसान का धान।  - फोटो : संवाद
विज्ञापन
औरैया। शासन ने किसानों की उपज के विक्रय के लिए मंडी में नीलामी चबूतरे बनवाए हैं। इन चूबतरों पर शेड भी डाला गया है। लेकिन मंडी प्रशासन की लापरवाही से एक भी चबूतरा किसानों के काम नहीं आ रहा है। इन पर आढ़तियों ने अतिक्रमण कर लिया है। आज तक किसी ने इन चबूतरों को खाली कराने के लिए कोई प्रयास नहीं किए। किसान कच्ची सड़कों पर धान उतारने के लिए मजबूर हैं
Trending Videos

मंडी के निर्माण के दौरान आढ़तियों के लिए दुकानें और किसानों की फसलों के विक्रय के लिए नीलामी चबूतरे बनवाए गए थे। 10 मीटर चौड़े और 50 मीटर लंबे कुल चार चबूतरे मंडी में बने हैं। ये चबूतरे पक्के होने के साथ ही ऊपर टिनशेड भी पड़ा है। इनका निर्माण का उद्देश्य बस इतना है कि इन पर किसानों की फसल किसी भी परिस्थिति में सुरक्षित रहे। लेकिन मंडी में इन चबूतरों पर आढ़तियों का कब्जा है। चारों चबूतरे बांस का टट्टर लगाकर आढ़तियों ने बंद कर लिए हैं। कोई इसमें खरीदा गया धान रखता है तो कोई बारदाना। कुछ आढ़तियों ने केवल नाम के लिए चबूतरों को घेर रखा है। ऐसे में किसानों द्वारा लाई जाने वाली फसल सड़क पर पलटी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इन दिनों धान की अधिक आवक के चलते कच्ची सड़क और मिट्टी में ही किसानों को धान पलटना पड़ रहा है। इससे एक तरफ जहां फसल में नुकसान होता है तो वहीं दूसरी तरफ मौसम खराब होने पर किसानों की चिंता बढ़ जाती है। किसानों की परेशानी से मंडी प्रशासन को कोई लेना देना नहीं है। उन्हें तो बस चबूतरों पर अतिक्रमण करने वाले आढ़तियों से हमदर्दी है। तभी तो आज तक कभी भी इन चबूतरों को खाली कराने का प्रयास नहीं किया गया। मंडी प्रशासन के अधिकारी सब कुछ जानकार मंडी में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
मामले में मंडी सचिव हरविलास से जब बात की गई तो वे बचते नजर आए। वहीं मंडी के सभापति कमल कुमार सिंह ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गए थे। जल्द ही मंडी का निरीक्षण कर अनियमितताओं की जांच कर उन्हें दूर कराया जाएगा। ---
चबूतरों पर अतिक्रमण करने वाले कुछ आढ़ती ऐसे हैं, जिन्हें मंडी समिति द्वारा दुकान का भी आवंटन किया गया है। इसके बाद भी वे चबूतरों पर कब्जा किए हुए हैं। प्रतिदिन मंडी निरीक्षक भ्रमण कर हर स्थिति देखकर मंडी प्रशासन को रिपोर्ट देते हैं। लेकिन, मिलीभगत के कारण यहां मंडी निरीक्षक भी सब देखकर चुपचाप लौट जाते हैं।
हाईवे स्थित मंडी में जाम लगना आम बात हो गई है। कई बार तो यह जाम पूरे दिन या पूरी रात भी नहीं खुल पाता है। मंडी सचिव और कर्मचारी जाम खुलवाने की मशक्कत का खूब गाना गाते हैं, लेकिन कभी उन्होंने इसके समाधान पर विचार नहीं किया। दरअसल, चबूतरों पर कब्जा होने के कारण किसान सड़क पर धान पलट देते हैं, इससे रास्ता बाधित हो जाता है। इसके कारण ही जाम लगता है। मंडी प्रशासन को जाम की समस्या मंजूर है, लेकिन वह चबूतरे खाली कराने के लिए तैयार नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed