{"_id":"691b6490890f4c53d6045e1e","slug":"take-the-cooperation-of-the-heads-in-sir-dm-auraiya-news-c-211-1-aur1006-134603-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर में प्रधानों का भी लें सहयोग : डीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर में प्रधानों का भी लें सहयोग : डीएम
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ब्लॉक सहार के सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए बैठक की। ग्राम प्रधानों के साथ कार्यक्रम के तहत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशों को साझा किया।
डीएम ने कहा कि कार्यक्रम में बीएलओ के साथ सहयोगी की भूमिका का निर्वहन करते हुए गणना प्रपत्रों को जल्द जमा कराया जाए। आवेदन सुस्पष्ट भरवाते हुए बीएलओ को उपलब्ध कराएं जिससे प्रक्रिया को समय से पूरा किया जा सके। ध्यान रखें कि कोई भी गलत व मृतक का नाम सूची में न जुड़ने पाए। ग्राम प्रधानों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी दी गई।
बैठक के बाद डीएम ने ग्राम पंचायत नवादा धांदू में पहुंचकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) का जायजा लिया। ग्रामीणों व बीएलओ से कहा कि कोई भी गणना प्रपत्र अपूर्ण व बिना हस्ताक्षर के प्राप्त न किया जाए, गणना प्रपत्रों की फीडिंग भी हो। इस मौके पर तहसीलदार बिधूना शर्मनानंद, खंड विकास अधिकारी राज नारायण पांडेय, पंचायत सहायक, बीएलओ व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
एसआईआर अभियान की निगरानी व लोगों को मदद देने के लिए जिला मुख्यालय ककोर व तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम व हेल्प डेस्क की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है। सोमवार को इसका शुभारंभ करते हुए अफसरों ने कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। चार दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे और उनका संग्रहण करेंगे। नौ दिसंबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। नौ दिसंबर से आठ जनवरी 2026 के मध्य दावे और आपत्तियां लीं जाएंगी। नौ दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 के बीच नोटिस सत्यापन गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावे और आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया होगी। किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 05683-249533 या1950 पर संपर्क किया जा सकता है। यह सुविधा 24 घंटे रहेगी। (संवाद)
Trending Videos
डीएम ने कहा कि कार्यक्रम में बीएलओ के साथ सहयोगी की भूमिका का निर्वहन करते हुए गणना प्रपत्रों को जल्द जमा कराया जाए। आवेदन सुस्पष्ट भरवाते हुए बीएलओ को उपलब्ध कराएं जिससे प्रक्रिया को समय से पूरा किया जा सके। ध्यान रखें कि कोई भी गलत व मृतक का नाम सूची में न जुड़ने पाए। ग्राम प्रधानों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक के बाद डीएम ने ग्राम पंचायत नवादा धांदू में पहुंचकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) का जायजा लिया। ग्रामीणों व बीएलओ से कहा कि कोई भी गणना प्रपत्र अपूर्ण व बिना हस्ताक्षर के प्राप्त न किया जाए, गणना प्रपत्रों की फीडिंग भी हो। इस मौके पर तहसीलदार बिधूना शर्मनानंद, खंड विकास अधिकारी राज नारायण पांडेय, पंचायत सहायक, बीएलओ व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
एसआईआर अभियान की निगरानी व लोगों को मदद देने के लिए जिला मुख्यालय ककोर व तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम व हेल्प डेस्क की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है। सोमवार को इसका शुभारंभ करते हुए अफसरों ने कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। चार दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे और उनका संग्रहण करेंगे। नौ दिसंबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जाएगा। नौ दिसंबर से आठ जनवरी 2026 के मध्य दावे और आपत्तियां लीं जाएंगी। नौ दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 के बीच नोटिस सत्यापन गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावे और आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया होगी। किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 05683-249533 या1950 पर संपर्क किया जा सकता है। यह सुविधा 24 घंटे रहेगी। (संवाद)