{"_id":"68c5b5b969f4c4ec3706301a","slug":"bike-slipped-while-trying-to-save-a-dog-young-man-died-auraiya-news-c-211-1-aur1019-131476-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: कुत्ते को बचाने में फिसली बाइक, युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: कुत्ते को बचाने में फिसली बाइक, युवक की मौत
विज्ञापन

विज्ञापन
-हेलमेट न लगा होने व सिर में गंभीर चोट से गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी
फफूंद। फफूंद-दिबियापुर मार्ग पर अचानक सड़क पर आए कुत्ते को बचाने में बाइक फिसलकर गिर गई।हेल्मेट न लगा होने व सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। जानकारी घर पहुंचने पर परिजन बेहाल हो गए।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव आंतो निवासी 30 वर्षीय अजय कुमार शनिवार की शाम फफूंद से घर जा रहा था। फफूंद-दिबियापुर मार्ग पर गांव भाग्यनगर के पास अचानक बीच सड़क पर कुत्ता आ गया।जिसे बचाने के प्रयास में अजय ने अचानक ब्रेक लगाई। इससे बाइक फिसल कर गिर गई। हादसे में अजय घायल हो गया। पुलिस ने दिबियापुर सीएचसी पहुंचाा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर हादसे की जानकारी पर सीएचसी पहुंचे परिजन अजय का शव देख कांप गए। पल भर में सभी की खुशियां काफूर हो गईं। दारोगा तेज बहादुर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फफूंद। फफूंद-दिबियापुर मार्ग पर अचानक सड़क पर आए कुत्ते को बचाने में बाइक फिसलकर गिर गई।हेल्मेट न लगा होने व सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। जानकारी घर पहुंचने पर परिजन बेहाल हो गए।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव आंतो निवासी 30 वर्षीय अजय कुमार शनिवार की शाम फफूंद से घर जा रहा था। फफूंद-दिबियापुर मार्ग पर गांव भाग्यनगर के पास अचानक बीच सड़क पर कुत्ता आ गया।जिसे बचाने के प्रयास में अजय ने अचानक ब्रेक लगाई। इससे बाइक फिसल कर गिर गई। हादसे में अजय घायल हो गया। पुलिस ने दिबियापुर सीएचसी पहुंचाा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर हादसे की जानकारी पर सीएचसी पहुंचे परिजन अजय का शव देख कांप गए। पल भर में सभी की खुशियां काफूर हो गईं। दारोगा तेज बहादुर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन