{"_id":"696d22bb166dafea7f03903b","slug":"cc-road-will-be-constructed-from-kakarahi-culvert-to-the-link-road-at-a-cost-of-rs-2231-lakh-auraiya-news-c-12-1-jhs1001-1398829-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: ककराही पुलिया से संपर्क मार्ग तक 22.31 लाख से बनेगी सीसी सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: ककराही पुलिया से संपर्क मार्ग तक 22.31 लाख से बनेगी सीसी सड़क
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। दिबियापुर कस्बे से सटा ककराही को जाने वाला 350 मीटर कच्चा रास्ता सालों से लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अब यहां सीसी सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए शासन ने 22.31 लाख के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
दिबियापुर कस्बा में ककराही पुलिया से गांव का संपर्क मार्ग सालों से बदहाल है। यहां पर 350 मीटर का दायरा जलभराव की चपेट में रहता है। इस रास्ते में डाला जाने वाला डामर बारिश के बाद उखड़ जाता है। यही नहीं बारिश के दिनों में यह मार्ग जलमग्न भी हो जाता है। स्थानीय लोगों की इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी कई पत्राचार किए।
ककराही, जमूही व दिबियापुर कस्बा के किनारे रहने वाली करीब चार हजार की आबादी सालों से इस रास्ते को लेकर परेशानी झेल रही थी। अब इस रास्ते को सीसी में तब्दील किया जाएगा। ककराही व जमूही तक जाने वाले रास्ते का आगे का हिस्सा डामरीकृत पहले ही किया जा चुका है। अब 350 मीटर रास्ते को पक्का किया जाएगा।
इसके साथ ही यहां पर जलनिकासी को लेकर नाली भी बनाई जाएगी। ताकि यहां पर जलभराव की समस्या भी न रहे। पीडब्ल्यूडी की ओर से अब सड़क निर्माण को लेकर टेंडरिंग प्रकि्रया अपनाई जा रही है।
ककराही पुलिया से संपर्क मार्ग तक सीसी सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए शासन ने 22.31 लाख का बजट स्वीकृत किया है। कई सालों से यह छोटा सा रास्ता लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था।-राघव मिश्रा, चेयरमैन नगर पंचायत दिबियापुर
Trending Videos
दिबियापुर कस्बा में ककराही पुलिया से गांव का संपर्क मार्ग सालों से बदहाल है। यहां पर 350 मीटर का दायरा जलभराव की चपेट में रहता है। इस रास्ते में डाला जाने वाला डामर बारिश के बाद उखड़ जाता है। यही नहीं बारिश के दिनों में यह मार्ग जलमग्न भी हो जाता है। स्थानीय लोगों की इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी कई पत्राचार किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ककराही, जमूही व दिबियापुर कस्बा के किनारे रहने वाली करीब चार हजार की आबादी सालों से इस रास्ते को लेकर परेशानी झेल रही थी। अब इस रास्ते को सीसी में तब्दील किया जाएगा। ककराही व जमूही तक जाने वाले रास्ते का आगे का हिस्सा डामरीकृत पहले ही किया जा चुका है। अब 350 मीटर रास्ते को पक्का किया जाएगा।
इसके साथ ही यहां पर जलनिकासी को लेकर नाली भी बनाई जाएगी। ताकि यहां पर जलभराव की समस्या भी न रहे। पीडब्ल्यूडी की ओर से अब सड़क निर्माण को लेकर टेंडरिंग प्रकि्रया अपनाई जा रही है।
ककराही पुलिया से संपर्क मार्ग तक सीसी सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए शासन ने 22.31 लाख का बजट स्वीकृत किया है। कई सालों से यह छोटा सा रास्ता लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था।-राघव मिश्रा, चेयरमैन नगर पंचायत दिबियापुर
