सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   Nepal's Zahaira Begum does not have citizenship...votes in Rathgaon

Auraiya News: नेपाल की जहैरा बेगम के पास नहीं नागरिकता...रठगांव में वोट

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:41 PM IST
विज्ञापन
Nepal's Zahaira Begum does not have citizenship...votes in Rathgaon
विज्ञापन
बिधूना (औरैया)। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में जरा सी चूक होने पर मतदाताओं के नाम कट गए, लेकिन विधानसभा क्षेत्र बिधूना के रठगांव में नेपाल की जहैरा बेगम का नाम कच्ची मतदाता सूची में भी दर्ज रहा। अब नोटिस देकर उनका नाम काटने की तैयारी है। दरअसल, जहैरा के माता-पिता के दस्तावेज नेपाल के हैं, वहीं उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है।
Trending Videos

बिधूना क्षेत्र में ग्राम पंचायत रठगांव का मजरा पिपरी के मतदाता मतदेय स्थल संख्या 118 पर दर्ज हैं। इन्हीं में से क्रम संख्या 931 पर जहैरा बेगम (35) दर्ज हैं। वैसे तो इनके पति का नाम शालू और मकान संख्या 184 दर्ज है, लेकिन न तो उनके माता-पिता का नाम किसी मतदाता सूची में दर्ज है और न ही पति का। ऐसे में एसआईआर के दौरान उन्हें जब गणना प्रपत्र मिला तो उन्होंने अपने माता-पिता का नाम और पता नेपाल भरकर और उसमें नया फोटो लगाकर जमा कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके बाद कच्ची मतदाता सूची में उनका आ गया, लेकिन, माता-पिता या पति का नाम सूची में न मिलने से उनकी मैपिंग नहीं हो सकी। इस पर बीएलओ मनोज कुमार ने जानकारी की तो महिला ने माता-पिता के अभिलेख नेपाल के दिए। महिला ने बताया कि उनकी शादी करीब 15 साल पहले गांव निवासी शालू से हुई थी। इसके बाद से ही वह गांव में रह रही हैं।
जब नागरिकता के बारे में पूछा गया तो वह कोई अभिलेख नहीं दिखा सकीं। इसके बाद मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो खलबली मच गई। अब जहैरा को नोटिस जारी कर वोट काटने की तैयारी की जा रही है।
---
बीते कई चुनावों में जहैरा डाल चुकीं वोट
जहैरा ने बताया कि उन्होंने बीते कई चुनावों में वोट डाला है। इसमें लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी शामिल हैं। उनका कहना है कि उनसे अब कागज मांगे जा रहे हैं, इससे परेशानी हो रही है।
---
मकान नंबर 184 पर जहैरा, सलमान व नर्गिस ही नहीं मनोज और चुन्ना भी दर्ज
जहैरा का नाम के आगे दर्ज मकान नंबर 184 पर कुल 15 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। इसमें से 13 मुस्लिम नाम हैं। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें मनोज पुत्र अहिबरन और चुन्ना पुत्र मटरू भी दर्ज हैं। ऐसा कैसे हो गया ये तो जिम्मेदार ही जानें, लेकिन मनोज और चुन्ना दोनों इसे लेकर परेशान हैं।
---

एसआईआर के तहत नेपाल के दस्तावेज प्रस्तुत करने का मामला सामने आया है। मामले की मैपिंग नही हुई, नोटिस जारी किया जाएगा। यदि महिला भारतीय नागरिकता संबंधी दस्तावेज नहीं दे पाती है तो नियमानुसार उनका वोट काटा जाएगा और आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-गरिमा सोनकिया, एसडीएम बिधूना।
---
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed