{"_id":"696dc5a74137afd8f8014bda","slug":"auraiya-police-arrest-wanted-criminal-carrying-a-rs-25-000-reward-after-an-encounter-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya: पुलिस ने मुठभेड़ 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya: पुलिस ने मुठभेड़ 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 19 Jan 2026 11:20 AM IST
विज्ञापन
बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
औरैया जिले में अपराधियों के विरुद्ध एसपी अभिषेक भारती द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार तड़के सदर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जालौन रोड पर हुई एक मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश को पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला असपताल ले जाया गया। एक साल से बदमाश पुलिस को चकमा दे रहा था। बाद में एसपी ने बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।
घेराबंदी के दौरान हुई फायरिंग
सदर कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गोवध की घटना में फरार बदमाश जालौन रोड पर है। पुलिस टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए बीबीएस स्मृति स्कूल के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से अभियुक्त को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा कारतूस बरामद किए। सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि बदमाश के खिलाफ पहले से तीन गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है। आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
घेराबंदी के दौरान हुई फायरिंग
सदर कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गोवध की घटना में फरार बदमाश जालौन रोड पर है। पुलिस टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए बीबीएस स्मृति स्कूल के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से अभियुक्त को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा कारतूस बरामद किए। सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि बदमाश के खिलाफ पहले से तीन गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है। आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
