{"_id":"696e062dff9e08959d042477","slug":"auraiya-a-scooter-was-gutted-after-a-high-tension-power-line-fell-on-a-house-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya: मकान पर हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से स्कूटी जली, लापरवाही का आरोप लगा लोगों ने लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya: मकान पर हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से स्कूटी जली, लापरवाही का आरोप लगा लोगों ने लगाया जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 19 Jan 2026 03:54 PM IST
विज्ञापन
सार
हादसा शहर से सटे समरथपुर में हुआ। जान बचाने के लिए दूसरी छत पर कूदी मकान मालिक की बेटी घायल हो गई।
मौके पर मौजूद पुलिस व मोहल्ले के लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
औरैया में शहर से सटे गांव समरथपुर में अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने से नीचे खड़ी स्कूटी जल गई। गनीमत रही कि इस दौरान नीचे कोई नहीं था। विद्युत विभाग के अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मोहल्ले के लोगों ने हाईवे की सर्विस रोड जाम कर दी। जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझाकर शांत किया।
सदर कोतवाली क्षेत्र से निकले कानपुर-इटावा से सटे गांव समरथपुर स्थित रायल सिटी गार्डन के पास अचानक 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन टूट कर मकान के ऊपर जा गिरी। तार का एक हिस्सा नीचे गिरने से वहां खड़ी रविंद्र पाठक की स्कूटी पर गिर गया। इससे स्कूटी जल गई। वहीं, तार गिरने से मोहल्ले से अफरातफरी मच गई। रविंद्र की बेटी छाया जो छत पर धूप में बैठी हुई थी। उसने जान बचाने चक्कर में दूसरी छत पर छलांग लगा दी। इससे वह घायल हो गई। मोहल्ला निवासी शिवाकांत पाठक ने बताया कि कई बार जर्जर तारों की शिकायत की, लेकिन विभाग के अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आरोप है कि हाईटेंशन लाइन के टूटने की सूचना उन्होंने आनेपुर फीडर के उपखंड अधिकारी को दी, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। उपखंड अधिकारी ग्रामीण एके सिंह ने बताया कि स्कूटी जली है। बिजली सप्लाई को बंद करा दी गई है। कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है।
Trending Videos
सदर कोतवाली क्षेत्र से निकले कानपुर-इटावा से सटे गांव समरथपुर स्थित रायल सिटी गार्डन के पास अचानक 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन टूट कर मकान के ऊपर जा गिरी। तार का एक हिस्सा नीचे गिरने से वहां खड़ी रविंद्र पाठक की स्कूटी पर गिर गया। इससे स्कूटी जल गई। वहीं, तार गिरने से मोहल्ले से अफरातफरी मच गई। रविंद्र की बेटी छाया जो छत पर धूप में बैठी हुई थी। उसने जान बचाने चक्कर में दूसरी छत पर छलांग लगा दी। इससे वह घायल हो गई। मोहल्ला निवासी शिवाकांत पाठक ने बताया कि कई बार जर्जर तारों की शिकायत की, लेकिन विभाग के अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि हाईटेंशन लाइन के टूटने की सूचना उन्होंने आनेपुर फीडर के उपखंड अधिकारी को दी, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया। उपखंड अधिकारी ग्रामीण एके सिंह ने बताया कि स्कूटी जली है। बिजली सप्लाई को बंद करा दी गई है। कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है।
