{"_id":"6925f599df91a4f7d3068d88","slug":"fir-lodged-against-mother-and-two-sons-on-charges-of-fraud-auraiya-news-c-211-1-aur1009-134991-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: धोखाधड़ी के आरोप में मां और दो बेटों पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: धोखाधड़ी के आरोप में मां और दो बेटों पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
सहार। थाना पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर महिला व उसके दो बेटों पर फर्जी अभिलेखों से जमीन हड़पने की प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि महिला के दोनों बेटे पहले पति के हैं। ऐसे में जमीन पर उनका कोई हक नहीं है।
सहार के गांव पुरवा खुते निवासी मैनुद्दीन ने हसीना बेगम, सलामुद्दीन उर्फ कलामुद्दीन, रियाजुद्दीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मां हसीना बेगम की 1979 में मौत हो गई थी। बेला के गांव मटेरा निवासी नाना फैडुल्ला ने उनको पाला। मां की मौत के बाद पिता मो. सब्बीर ने कन्नौज के गांव पुरवा गढ़े निवासी बिट्टन से दूसरी शादी कर ली। 2016 में पिता की मौत हो गई। शादी के बाद बिट्टन पहले पति से पैदा दो बेटे कलामुद्दीन उर्फ सलामुद्दीन और रियाजुद्दीन को लेकर घर आ गई। इसके बाद पत्नी बिट्टन ने जमीन हड़पने के लिए अपने और दोनों बेटों के फर्जी दस्तावेज तैयार किए।
आरोप है कि तत्कालीन लेखपाल से साठ-गांठ कर उसकी जमीन हड़प ली। दो साल बाद जानकारी होने पर उसने अधिकारी से शिकायत की। कार्रवाई न होने पर उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि मां और उनके दो बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
सहार के गांव पुरवा खुते निवासी मैनुद्दीन ने हसीना बेगम, सलामुद्दीन उर्फ कलामुद्दीन, रियाजुद्दीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मां हसीना बेगम की 1979 में मौत हो गई थी। बेला के गांव मटेरा निवासी नाना फैडुल्ला ने उनको पाला। मां की मौत के बाद पिता मो. सब्बीर ने कन्नौज के गांव पुरवा गढ़े निवासी बिट्टन से दूसरी शादी कर ली। 2016 में पिता की मौत हो गई। शादी के बाद बिट्टन पहले पति से पैदा दो बेटे कलामुद्दीन उर्फ सलामुद्दीन और रियाजुद्दीन को लेकर घर आ गई। इसके बाद पत्नी बिट्टन ने जमीन हड़पने के लिए अपने और दोनों बेटों के फर्जी दस्तावेज तैयार किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि तत्कालीन लेखपाल से साठ-गांठ कर उसकी जमीन हड़प ली। दो साल बाद जानकारी होने पर उसने अधिकारी से शिकायत की। कार्रवाई न होने पर उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश के बाद थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि मां और उनके दो बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।