{"_id":"690a3d442d37c226dd022223","slug":"janishnagar-and-atsu-team-winners-in-kabaddi-auraiya-news-c-211-1-aur1008-133944-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: कबड्डी में जानिशनगर व अटसू टीम विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: कबड्डी में जानिशनगर व अटसू टीम विजेता
विज्ञापन
कबड्डी प्रतियोगिता में जोर आजमाइश करते खिलाड़ी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
अटसू। स्थानीय प्राथमिक स्कूल में मंगलवार को संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारंभ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वदेश पोरवाल व बीईओ प्रवीण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की बालक कबड्डी में जानिशनगर की टीम विजेता रही। वहीं, बालिका वर्ग कबड्डी में अटसू की टीम ने बाजी मारी।
सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में मानवी राउपुर प्रथम, तेजस जानिशनगर द्वितीय व कपिल कुलहरुआ तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी बालिका प्राथमिक वर्ग में नवीन नगर अटसू प्रथम व मोहद्दीनपुर की टीम द्वितीय रही। प्राथमिक बालक वर्ग कबड्डी में नवीननगर अटसू प्रथम व राजंदाजनगर टीम द्वितीय रही। सुलेख प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग में हर्षित चांवरपुर प्रथम, कमल अटसू द्वितीय व कनक जानिशनगर तृतीय रहीं। इसी तरह प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रीतम कुलहरुआ प्रथम, आर्यन नवीननगर अटसू द्वितीय व ऋषभ चांवरपुर तृतीय रहे।
बालिका वर्ग में अश्वनी नवीननगर अटसू प्रथम, प्रार्ची द्वितीय तथा मनीषा तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में अमन अटसू प्रथम, आदर्श जानिशनगर द्वितीय व प्रतीक चांवरपुर तृतीय रहे। 100 मीटर बालिका वर्ग में अनन्या अटसू प्रथम, लवी द्वितीय व जानवी जानिशनगर तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर प्राथमिक वर्ग में मोनिका चावरपुर प्रथम, अंशिका नवीननगर द्वितीय व प्रांशी जानिशनगर तृतीय रहीं। लंबी कूद बालक जूनियर वर्ग में सत्यम जानिशनगर को पहला, अमन अली अटसू को दूसरा व मोहन चांवरपुर को तीसरा स्थान मिला। बालिका जूनियर वर्ग में खुशी अटसू पहले, मानवी चांवरपुर दूसरे व साक्षी जानिशनगर तीसरे स्थान पर रहीं। लंबी कूद बालक प्राथमिक वर्ग में ऋषभ चांवरपुर प्रथम, लक्ष्य नवीननगर द्वितीय व साहिल मोहद्दीनपुर तृतीय रही। वहीं, प्राथमिक बालिका वर्ग में दीपांशी प्रथम, दीक्षा चांवरपुर द्वितीय व प्रांशी जानिशनगर तीसरे स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर दीपक दुबे, अरविंद राजपूत व संतोष चौधरी द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर व्यायाम शिक्षक मनीष मिश्रा, रामजीवन, शिवकरण राजपुत, विनोद शर्मा, श्याम जी गुप्ता, संगीता तिवारी, दीपा गुप्ता, अर्चना तिवारी, गजेंद्र यादव व राम कुमार राठौर उपस्थिति रहे।
Trending Videos
सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में मानवी राउपुर प्रथम, तेजस जानिशनगर द्वितीय व कपिल कुलहरुआ तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी बालिका प्राथमिक वर्ग में नवीन नगर अटसू प्रथम व मोहद्दीनपुर की टीम द्वितीय रही। प्राथमिक बालक वर्ग कबड्डी में नवीननगर अटसू प्रथम व राजंदाजनगर टीम द्वितीय रही। सुलेख प्रतियोगिता जूनियर बालक वर्ग में हर्षित चांवरपुर प्रथम, कमल अटसू द्वितीय व कनक जानिशनगर तृतीय रहीं। इसी तरह प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रीतम कुलहरुआ प्रथम, आर्यन नवीननगर अटसू द्वितीय व ऋषभ चांवरपुर तृतीय रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालिका वर्ग में अश्वनी नवीननगर अटसू प्रथम, प्रार्ची द्वितीय तथा मनीषा तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में अमन अटसू प्रथम, आदर्श जानिशनगर द्वितीय व प्रतीक चांवरपुर तृतीय रहे। 100 मीटर बालिका वर्ग में अनन्या अटसू प्रथम, लवी द्वितीय व जानवी जानिशनगर तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर प्राथमिक वर्ग में मोनिका चावरपुर प्रथम, अंशिका नवीननगर द्वितीय व प्रांशी जानिशनगर तृतीय रहीं। लंबी कूद बालक जूनियर वर्ग में सत्यम जानिशनगर को पहला, अमन अली अटसू को दूसरा व मोहन चांवरपुर को तीसरा स्थान मिला। बालिका जूनियर वर्ग में खुशी अटसू पहले, मानवी चांवरपुर दूसरे व साक्षी जानिशनगर तीसरे स्थान पर रहीं। लंबी कूद बालक प्राथमिक वर्ग में ऋषभ चांवरपुर प्रथम, लक्ष्य नवीननगर द्वितीय व साहिल मोहद्दीनपुर तृतीय रही। वहीं, प्राथमिक बालिका वर्ग में दीपांशी प्रथम, दीक्षा चांवरपुर द्वितीय व प्रांशी जानिशनगर तीसरे स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर दीपक दुबे, अरविंद राजपूत व संतोष चौधरी द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर व्यायाम शिक्षक मनीष मिश्रा, रामजीवन, शिवकरण राजपुत, विनोद शर्मा, श्याम जी गुप्ता, संगीता तिवारी, दीपा गुप्ता, अर्चना तिवारी, गजेंद्र यादव व राम कुमार राठौर उपस्थिति रहे।