{"_id":"68c6f10e1594a8284c022d16","slug":"the-129th-ramlila-festival-will-be-inaugurated-in-erwa-tikur-auraiya-news-c-211-1-aur1007-131495-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: एरवा टीकुर में 129वां रामलीला महोत्सव का होगा आगाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: एरवा टीकुर में 129वां रामलीला महोत्सव का होगा आगाज
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:15 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
- 21 सितंबर से शुरू रामलीला तीन अक्तूबर तक चलेगी
संवाद न्यूज एजेंसी
एरवाकटरा। गांव एरवा टीकुर में रामलीला का 129वां महोत्सव इस बार पूरी भव्यता से होगा। 21 सितंबर से शुरू रामलीला का मंचन तीन अक्तूबर तक चलेगा। रामलीला में कलाकार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों व वनागमन, राज्याभिषेक के मंचन की प्रस्तुतियां देंगे। श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला की तैयारी बैठक में प्रधान सरमन सिंह को अध्यक्ष व इंद्रप्रकाश तिवारी प्रबंधक चुने गए हैं।
साथ ही इस बार महोत्सव को भव्यता पर भी मंथन किया गया। श्री आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष सरमन सिंह व प्रबंधक इंद्रप्रकाश तिवारी ने बताया कि 21 सितंबर को शिव बारात निकलेगी। इस मौके पर विघ्नहर्ता श्रीगणेश का पूजन होगा। बाद में रामलीला मैदान स्थित हनुमान मंदिर, ब्रह्मदेव मंदिर, शिव मंदिर व दुर्गा मंदिर पर हवन पूजन किया जाएगा। बाद में रामलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा।
21 सिंतबर को मुकुट पूजन शिव बारात, 22 को रामजन्म को नारद मोह, 23 को रावण दिग्विजय,मुनि याचना, तड़का वध, 24 को अहिल्या उद्धार, गंगा लीला, नगर दर्शन, 25 को धनुष यज्ञ, रावण वाणासुर संवाद , लक्ष्मण परशुराम संवाद , 26 को राम कलेवा, राम वनगमन, 27 राम केवट संवाद , सीता हरण ,28 को सबरी मिलन, राम सुग्रीव मित्रता, 29 को बालि वध, सीता खोज, 30 को लंका दहन, रावण अंगद संवाद, 1 अक्तूबर को लक्ष्मण शक्ति , मेघनाथ वध, 2 को कुंभकर्ण वध, रावण वध का मंचन किया जाएगा। तीन को भरत मिलाप व राम राज्याभिषेक की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस मौके पर रानू तिवारी, कपिल गौतम, आशु राजपूत आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
एरवाकटरा। गांव एरवा टीकुर में रामलीला का 129वां महोत्सव इस बार पूरी भव्यता से होगा। 21 सितंबर से शुरू रामलीला का मंचन तीन अक्तूबर तक चलेगा। रामलीला में कलाकार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों व वनागमन, राज्याभिषेक के मंचन की प्रस्तुतियां देंगे। श्री आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला की तैयारी बैठक में प्रधान सरमन सिंह को अध्यक्ष व इंद्रप्रकाश तिवारी प्रबंधक चुने गए हैं।
साथ ही इस बार महोत्सव को भव्यता पर भी मंथन किया गया। श्री आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष सरमन सिंह व प्रबंधक इंद्रप्रकाश तिवारी ने बताया कि 21 सितंबर को शिव बारात निकलेगी। इस मौके पर विघ्नहर्ता श्रीगणेश का पूजन होगा। बाद में रामलीला मैदान स्थित हनुमान मंदिर, ब्रह्मदेव मंदिर, शिव मंदिर व दुर्गा मंदिर पर हवन पूजन किया जाएगा। बाद में रामलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
21 सिंतबर को मुकुट पूजन शिव बारात, 22 को रामजन्म को नारद मोह, 23 को रावण दिग्विजय,मुनि याचना, तड़का वध, 24 को अहिल्या उद्धार, गंगा लीला, नगर दर्शन, 25 को धनुष यज्ञ, रावण वाणासुर संवाद , लक्ष्मण परशुराम संवाद , 26 को राम कलेवा, राम वनगमन, 27 राम केवट संवाद , सीता हरण ,28 को सबरी मिलन, राम सुग्रीव मित्रता, 29 को बालि वध, सीता खोज, 30 को लंका दहन, रावण अंगद संवाद, 1 अक्तूबर को लक्ष्मण शक्ति , मेघनाथ वध, 2 को कुंभकर्ण वध, रावण वध का मंचन किया जाएगा। तीन को भरत मिलाप व राम राज्याभिषेक की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस मौके पर रानू तिवारी, कपिल गौतम, आशु राजपूत आदि मौजूद रहे।