{"_id":"692c5f2513da177bc103ee8c","slug":"pm-modi-paved-the-way-for-cultural-renaissance-shukla-ayodhya-news-c-13-1-lko1045-1495531-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीएम मोदी ने सांस्कृतिक पुनर्जागरण का मार्ग किया प्रशस्त : शुक्ल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीएम मोदी ने सांस्कृतिक पुनर्जागरण का मार्ग किया प्रशस्त : शुक्ल
विज्ञापन
14-अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला।-संवाद
विज्ञापन
अयोध्या। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने देश में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का मार्ग प्रशस्त किया है, वह अत्यंत अद्भुत है। राम मंदिर के ध्वजारोहण के समय प्रधानमंत्री की भावनाएं इतनी प्रबल थीं कि आस्था से उनका हाथ कांप रहा था।
राज्यपाल रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार के साथ हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन किए। दर्शन-पूजन के बाद हनुमानगढ़ी की भोग आरती में भी शामिल हुए। इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह लखनऊ जा रहे थे, लेकिन पहले प्रभु श्रीराम और हनुमंतलला के दर्शन करने की भावना ने उन्हें अयोध्या पहुंचने के लिए प्रेरित किया।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद के आरोप पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम और हनुमान संपूर्ण हिंदुत्व की रक्षा और उत्थान के लिए सभी को प्रेरित कर रहे हैं। सपा सांसद अवधेश प्रसाद के उस आरोप पर भी तंज कसते हुए प्रतिक्रिया दी, जिसमें राम मंदिर के ध्वजारोहण में आमंत्रण को लेकर उन्होंने सवाल उठाए थे। राज्यपाल ने कहा कि देश की आबादी बहुत बड़ी है, ऐसे में सभी को बुलाना संभव नहीं होता है। जो मुख्य पात्र थे, उन्हें ही आमंत्रित किया गया। जो लोग केवल निंदा के लिए तत्पर रहते हैं, वे ऐसे कार्यक्रमों के पात्र नहीं होते हैं। इसके पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा विधायक रामचंद्र यादव, वरिष्ठ नेता परमानंद मिश्र व शिक्षाविद् डॉ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी समेत अन्य ने उनका स्वागत किया।
Trending Videos
राज्यपाल रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार के साथ हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन किए। दर्शन-पूजन के बाद हनुमानगढ़ी की भोग आरती में भी शामिल हुए। इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह लखनऊ जा रहे थे, लेकिन पहले प्रभु श्रीराम और हनुमंतलला के दर्शन करने की भावना ने उन्हें अयोध्या पहुंचने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा सांसद अवधेश प्रसाद के आरोप पर कसा तंज
उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम और हनुमान संपूर्ण हिंदुत्व की रक्षा और उत्थान के लिए सभी को प्रेरित कर रहे हैं। सपा सांसद अवधेश प्रसाद के उस आरोप पर भी तंज कसते हुए प्रतिक्रिया दी, जिसमें राम मंदिर के ध्वजारोहण में आमंत्रण को लेकर उन्होंने सवाल उठाए थे। राज्यपाल ने कहा कि देश की आबादी बहुत बड़ी है, ऐसे में सभी को बुलाना संभव नहीं होता है। जो मुख्य पात्र थे, उन्हें ही आमंत्रित किया गया। जो लोग केवल निंदा के लिए तत्पर रहते हैं, वे ऐसे कार्यक्रमों के पात्र नहीं होते हैं। इसके पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा विधायक रामचंद्र यादव, वरिष्ठ नेता परमानंद मिश्र व शिक्षाविद् डॉ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी समेत अन्य ने उनका स्वागत किया।