{"_id":"68cc5ddceabdbce1de0fc37b","slug":"4000-bikes-challaned-for-not-wearing-helmets-in-19-days-still-not-obeying-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-137685-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: बिना हेलमेट के 19 दिन में 4000 बाइक का चालान, फिर भी नहीं मान रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: बिना हेलमेट के 19 दिन में 4000 बाइक का चालान, फिर भी नहीं मान रहे
विज्ञापन

12 रानी की सराय के सोनवारा के पास बिना हेलमेट के बाइक सवार तीन युवक। संवाद
विज्ञापन
आजमगढ़। सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी शहर ही नहीं, ग्रामीण इलाकों में भी हो रही है। बाइक सवार बिना हेलमेट और तीन सवारी बैठाकर फर्राटा भरते हैं। जिससे आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। सड़क दुर्घटनाओं के आकड़े बताते हैं कि अधिकांश मौतें हेलमेट नहीं लगाने से होती हैं। शहर की मुख्य सड़कों पर हर दो मिनट में तीन से चार बाइक बिना हेलमेट और तीन सवारी के साथ निकलती हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि नियमों का पालन किया जाए और हेलमेट को आदत बनाया जाए, तो हादसों में होने वाली मौतों की संख्या काफी कम हो सकती है। इसे लेकर शासन ने नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान भी शुरू किया ताकि लोग इसी बहाने हेलमेट लगाकर बाइक चलाए। बावजूद इसके सड़कों पर लोग बिना हेलमेट के देखे जा
बिना हेलमेट चल रहे 4000 से अधिक वाहनों का हो चुका चालान
शहर में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही जो बिना हेलमेट के वाहन संचालित कर रहे हैं। विभागीय आंकड़ों की माने तो एक सितंबर से अब तक 4000 से अधिक वाहनों का चालान हो चुका है। बावजूद इसके लोग लापरवाही कर रहे हैं।
बिना हेलमेट स्कूली बच्चों को ले जा रहा बाइक सवार
चक्रपानपुर। शहर के सिधारी हाईडिल चौराहा पर यातायात पुलिस मौजूद थी। जहां पर आए दिन चेकिंग होती है। इसके बाद भी लोग बिना हेलमेट के बाइक से जाते हैं। यही नहीं तीन सवारी तक को बिठाकर सफर कर रहे हैं। एक बाइक सवार यातायात पुलिस के सामने से तीन स्कूली बच्चों को बैठाकर बाइक चलाते हुए जा रहा था। ऐसे में दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है।
नियम तोड़कर चल रहे तीन सवारी
रानी की सराय। यातायात नियम तोड़ने में युवा अधिक हैं। बृहस्पतिवार को रानी की सराय क्षेत्र के सोनवारा मोड पर एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। तीनों में किसी ने हेलमेट नहीं पहनी थी। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। इसके बाद भी पुलिस की नजर इनपर नहीं पड़ रही है। वहीं, पेट्रोल पंप संचालक भी बिना हेलमेट के ही तेल दे रहे हैं।
तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन मोड़ पर मंगलवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान सैफ (16) और कसारु (18) के रूप में हुई है, दोनों सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव के निवासी थे। वहीं अभिषेक (20) निवासी सहनू डीह, थाना बरदह का था। बताया जा रहा कि चारों युवक बिना हेलमेट के थे।
एक सितंबर से नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ऐसे वाहनों का चालान किया जा रहा है। अब तक चार हजार से अधिक वाहनों का चालान हो चुका जो बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे। - अतुल कुमार यादव, एआरटीओ प्रवर्तन आजमगढ़।

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि नियमों का पालन किया जाए और हेलमेट को आदत बनाया जाए, तो हादसों में होने वाली मौतों की संख्या काफी कम हो सकती है। इसे लेकर शासन ने नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान भी शुरू किया ताकि लोग इसी बहाने हेलमेट लगाकर बाइक चलाए। बावजूद इसके सड़कों पर लोग बिना हेलमेट के देखे जा
विज्ञापन
विज्ञापन
बिना हेलमेट चल रहे 4000 से अधिक वाहनों का हो चुका चालान
शहर में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही जो बिना हेलमेट के वाहन संचालित कर रहे हैं। विभागीय आंकड़ों की माने तो एक सितंबर से अब तक 4000 से अधिक वाहनों का चालान हो चुका है। बावजूद इसके लोग लापरवाही कर रहे हैं।
बिना हेलमेट स्कूली बच्चों को ले जा रहा बाइक सवार
चक्रपानपुर। शहर के सिधारी हाईडिल चौराहा पर यातायात पुलिस मौजूद थी। जहां पर आए दिन चेकिंग होती है। इसके बाद भी लोग बिना हेलमेट के बाइक से जाते हैं। यही नहीं तीन सवारी तक को बिठाकर सफर कर रहे हैं। एक बाइक सवार यातायात पुलिस के सामने से तीन स्कूली बच्चों को बैठाकर बाइक चलाते हुए जा रहा था। ऐसे में दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है।
नियम तोड़कर चल रहे तीन सवारी
रानी की सराय। यातायात नियम तोड़ने में युवा अधिक हैं। बृहस्पतिवार को रानी की सराय क्षेत्र के सोनवारा मोड पर एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। तीनों में किसी ने हेलमेट नहीं पहनी थी। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। इसके बाद भी पुलिस की नजर इनपर नहीं पड़ रही है। वहीं, पेट्रोल पंप संचालक भी बिना हेलमेट के ही तेल दे रहे हैं।
तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन मोड़ पर मंगलवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान सैफ (16) और कसारु (18) के रूप में हुई है, दोनों सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव के निवासी थे। वहीं अभिषेक (20) निवासी सहनू डीह, थाना बरदह का था। बताया जा रहा कि चारों युवक बिना हेलमेट के थे।
एक सितंबर से नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ऐसे वाहनों का चालान किया जा रहा है। अब तक चार हजार से अधिक वाहनों का चालान हो चुका जो बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे। - अतुल कुमार यादव, एआरटीओ प्रवर्तन आजमगढ़।