सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   There will be no power cut for three days after the balance in the smart meter is exhausted

Azamgarh News: स्मार्ट मीटर में बैलेंस खत्म होने के तीन दिन तक नहीं गुल होगी बिजली

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
There will be no power cut for three days after the balance in the smart meter is exhausted
विज्ञापन
आजमगढ़। शासन के निर्देश पर मंडल में उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इसे मोबाइल की तरह रिचार्ज करना होगा। विभाग ने इसमें उपभोक्ताओं को सहूलियत भी दी है। बैलेंस खत्म होने पर अगर कोई उपभोक्ता अपना कनेक्शन रिचार्ज नहीं करा पाया है तो विभाग इमरजेंसी क्रेडिट से तीन दिन तक बिजली नहीं काटेगा।
loader

मंडल के तीनों जनपदों में 14 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। शासन के निर्देश पर अभी नगरीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। अब तक 1.66 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। इन स्मार्ट मीटरों को विभाग ने प्रीपेड में परिवर्तित कर दिया है। उपभोक्ताओं को अपने कनेक्शन को रिचार्ज कराना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रीपेड परिवर्तन के बाद उपभोक्ताओं को पूर्व में जमा सिक्योरिटी धनराशि का क्रेडिट भी मिलेगा। उसे बिल की बकाया धनराशि में समायोजित किया जाएगा या सिक्योरिटी धनराशि प्री पेड बैलेंस के रूप में क्रेडिट कर दी जाएगी। उपभोक्ता को पोस्ट पेड बिल की तिथि से प्री पेड परिवर्तन के बीच की अवधि के बिल का भुगतान करना होगा।
विभाग बैलेंस समाप्त होने के बाद भी तीन दिन का अतिरिक्त समय (इमरजेंसी क्रेडिट) के तहत बिजली देगा। इसके अलावा शाम 6 बजे से सुबह 8 बजे के बीच, ग्रेस पीरियड के दौरान, इमरजेंसी क्रेडिट अवधि, सार्वजनिक अवकाश व रविवार को प्री पेड कनेक्शन नहीं काटा जाएगा, जिससे उपभोक्ता को परेशानी न हो। प्री पेड परिवर्तन के बाद उपभोक्ता को 30 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाएगा।
विभागीय काउंटरों पर होगा प्री पेड रिचार्ज
कनेक्शन प्री पेड में परिवर्तित होने के बाद नियमित बिजली उपयोग के लिए उसे रिचार्ज कराना जरूरी है। मुख्य अभियंता रामबाबू ने बताया कि प्री पेड रिचार्ज विभागीय कांउंटर, मोबाइल ऐप, www.uppcl.org. PayTM, G-Pay और जनसुविधा केंद्रों आदि माध्यमों से किया जा सकता है। वहीं, पोस्ट पेड अवधि का बकाये का भुगतान एकमुश्त या किस्तों में उपभोक्ता कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर प्री पेड होने के बाद उपभोक्ताओं को निर्धारित विद्युत टैरिफ पर दो प्रतिशत छूट का लाभ दिया जाएगा।
मंडल में 1.66 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। अब इन्हें प्री पेड में परिवर्तित किया जा चुका है। नियमित बिजली उपयोग के लिए उपभोक्ताओं को अपने कनेक्शन को रिचार्ज करना होगा। रिचार्ज न होने की दशा में उपभोक्ताओं को इमरजेंसी क्रेडिट दी जाएगी ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। - इंजी. रामबाबू, मुख्य अभियंता वितरण।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed