{"_id":"68bfd8d2b0651f1d240d7925","slug":"azamgarh-police-arrested-accused-due-to-encouraging-conversion-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Crime: धर्मांतरण के आरोपी को पकड़ा, भीड़ ने कपड़े फाड़ कर बाजार में घुमाया; फिर पुलिस के हवाले किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Crime: धर्मांतरण के आरोपी को पकड़ा, भीड़ ने कपड़े फाड़ कर बाजार में घुमाया; फिर पुलिस के हवाले किया
अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 09 Sep 2025 01:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे युवक का वीडियो वायरल होने के बाद भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया। उसके कपड़े फाड़ कर बाजार में घुमाया, फिर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

गिरफ्तार आरोपी सईद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के देऊरपुर बाजार में सोमवार को धर्मांतरण कराने के आरोप में सईद निवासी सीतापुर को लोगों ने पकड़ लिया और उसके कपड़े फाड़ कर बाजार में घुमाया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता दिखाई दे रहा है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

Trending Videos
अतरौलिया थाना क्षेत्र के पुरखीपुर गांव निवासी शुभम पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि सीतापुर जिले का रहने वाला सईद फेरी का काम करता है। सईद ने उसे देऊरपुर बाजार में बुलाकर धर्म परिवर्तन के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुभम का कहना है कि मना करने पर आरोपी ने धमकी दी और गाली-गलौज भी किया। उसका यह भी आरोप है कि आरोपी अब तक कई लोगों का धर्मांतरण करा चुका है और इसके साथ कई अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं, जो कपड़े बेचने के बहाने गांव-गांव घूमकर लोगों को बहलाते-फुसलाते हैं।
इसे भी पढ़ें; UP News: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत 15 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें- क्या है पूरा मामला
भीड़ ने आरोपी सईद के कपड़े फाड़ दिए और उसे बाजार में घुमाया। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को लेकर थाने चली गई। उधर, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कप्तानगंज थाना प्रभारी को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए। शिकायकर्ता शुभम पांडेय ने मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है। कहा कि हो सकता है कि आरोपी के तार छांगुर बाबा से जुड़े हों। इसलिए इसको गंभीरता से लेते हुए जांच कर सख्त कार्रवाई करें।