सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   Driving in the wrong direction has become fatal, 122 deaths in three months

Azamgarh News: गलत दिशा में वाहन चलाना बना जानलेवा, तीन महीने में 122 मौतें

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 02 Jul 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
Driving in the wrong direction has become fatal, 122 deaths in three months
loader
आजमगढ़। जिले में यातायात नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो रही है। हाईवे हो या शहर की सड़कें, बड़ी संख्या में वाहन चालक गलत दिशा में वाहन चलाकर न सिर्फ कानून तोड़ रहे हैं। बल्कि अपनी और दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। बीते तीन महीनों में 122 लोगों की मौत हो चुकी है।
विज्ञापन
Trending Videos

यातायात और परिवहन विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े बताते हैं कि एक जनवरी से मार्च 2025 के बीच गलत दिशा में वाहन चलाने और अन्य कारणों से होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या 231 रही, जिनमें 182 घायल हुए और 122 की मौत हो गई। यातायात पुलिस की मानें तो अधिकतर मामलों में लोग एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में या समय बचाने के चक्कर में गलत दिशा में वाहन चलाते हैं। यह लापरवाही दुर्घटनाओं की सबसे बड़ी वजह बन रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जागरूकता के प्रयास जारी
एआरटीओ और यातायात पुलिस विभाग समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने अपील की है कि लोग अपनी और दूसरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।
गलत दिशा में ओवरटेक से बचें
विशेषज्ञों और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गलत दिशा से ओवरटेक करना सबसे खतरनाक ड्राइविंग आदतों में से एक है। इससे आमने-सामने की टक्कर की आशंका सबसे अधिक होती है। लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी जल्दबाजी जान की कीमत पर न हो।
सुरक्षित ड्राइविंग के लिए सुझाव
- ड्राइव करते समय पूरा ध्यान सड़क पर रखें।
- तनाव या गुस्से की हालत में वाहन न चलाएं।
- यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें।
- गलत दिशा से ओवरटेक न करें।
- हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

गलत दिशा से वाहन चलाने के कारण हादसे होते हैं। इसके लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।-विवेक त्रिपाठी, एसपी यातायात।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed