{"_id":"686c187bf496e58bcd03b537","slug":"electricity-supply-for-just-30-minutes-then-power-cut-for-4-hours-people-blocked-the-road-for-an-hour-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-134008-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: महज 30 मिनट बिजली आपूर्ति फिर 4 घंटे कटौती, लोगों ने एक घंटे तक लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: महज 30 मिनट बिजली आपूर्ति फिर 4 घंटे कटौती, लोगों ने एक घंटे तक लगाया जाम
विज्ञापन

आजमगढ़। आराजीबाग मुहल्ले में मातनपुर उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति होती है। विगत एक माह से हाल यह है कि 30 मिनट बिजली आने के बाद तीन से चार घंटे की कटौती रहती है इससे नाराज लोग रविवार की रात सड़क पर उतर गए और जाम लगा दिया।
रात लगभग नौ बजे से 10 बजे तक जाम लगा रहा इसकी सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार सदर और नगर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंच गए और समझा-बुझाकर आवागमन शुरू कराया।
बताते चलें कि नगर के आराजीबाग, ब्रह्मस्थान, करतालपुर, देवपार, भंवरनाथ आदि क्षेत्रों में मातनपुर विद्युत उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति होती है। लोगों ने बताया कि एक महीने से इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की हालत इतनी खराब है कि लोगों की रातों की नींद उड़ गई है।
दिन हो या रात बिजली के आने और जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। शासन स्तर से शहरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जाता है। लेकिन, मातनपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में आधे घंटे के लिए बिजली आती है और तीन से चार घंटे के लिए गुल जाती है।
लोगों ने बताया कि इसमें सुधार के लिए उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों से कहा लेकिन उनकी बातों की सुनवाई नहीं हुई। इस मौके पर सभासद पुनीत राय, भोला त्रिपाठी, दीनू उपाध्याय, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
नगर कोतवाली प्रभारी शशि मौली पांडेय ने बताया कि जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे टीम के साथ पहुंचे थे। ग्रामीणों को समझाकर जाम को खुलवाया गया।
विज्ञापन

Trending Videos
रात लगभग नौ बजे से 10 बजे तक जाम लगा रहा इसकी सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार सदर और नगर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंच गए और समझा-बुझाकर आवागमन शुरू कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताते चलें कि नगर के आराजीबाग, ब्रह्मस्थान, करतालपुर, देवपार, भंवरनाथ आदि क्षेत्रों में मातनपुर विद्युत उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ति होती है। लोगों ने बताया कि एक महीने से इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की हालत इतनी खराब है कि लोगों की रातों की नींद उड़ गई है।
दिन हो या रात बिजली के आने और जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। शासन स्तर से शहरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जाता है। लेकिन, मातनपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में आधे घंटे के लिए बिजली आती है और तीन से चार घंटे के लिए गुल जाती है।
लोगों ने बताया कि इसमें सुधार के लिए उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों से कहा लेकिन उनकी बातों की सुनवाई नहीं हुई। इस मौके पर सभासद पुनीत राय, भोला त्रिपाठी, दीनू उपाध्याय, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
नगर कोतवाली प्रभारी शशि मौली पांडेय ने बताया कि जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे टीम के साथ पहुंचे थे। ग्रामीणों को समझाकर जाम को खुलवाया गया।