{"_id":"686c19e84fc77b4d5807eb99","slug":"helipad-and-path-are-being-built-for-the-arrival-of-cm-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-134028-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: सीएम के आगमन के लिए बनाया जा रहा हेलीपैड और रास्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: सीएम के आगमन के लिए बनाया जा रहा हेलीपैड और रास्ता
विज्ञापन

अमिलो। सठियांव विकास खण्ड के केरमा गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास 9 जुलाई को पौधरोपण दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। कार्यक्रम स्थल पर सेफ हाउस, हेलीपैड, मंच, टेंट और पौधरोपण के लिए गड्ढों की खोदाई आदि का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उत्तरी हिस्से में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा और वहां से पास ही एक नए भवन को सेफ हाउस के रूप में चिह्नित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर यूपीडा की खाली भूमि पर तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सैकड़ों मजदूर कार्य में लगे हैं, हालांकि तैयारियां अभी पूर्ण नहीं हो सकी हैं।
सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी हेमराज मीणा, सीडीओ परीक्षित खटाना समेत अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और तीन घंटे तक निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि कोई कमी न रह जाए। मुख्यमंत्री के आगमन के बाद सबसे पहले पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि भी लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सोमवार को भाजपा आजमगढ़ जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह और लालगंज जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने कार्यक्रम स्थल पार पहुंचकर जायजा लिया।
बनाया जा रहा अस्थायी कनेक्टिविटी मार्ग
अमिलो। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से कार्यक्रम स्थल सटा है। लेकिन, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से उतरने के लिए कोई कनेक्टिविटी नहीं थी।सोमवार को डीएम के निर्देश पर चैनैज 259.1 पर कट कर अस्थायी कनेक्टिविटी मार्ग बनाया गया है। अब बाहर से आने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से उतरकर पार्किंग स्थल तक पहुंच सकते हैं। वहां से कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री कनेक्टिविटी मार्ग बनकर लगभग तैयार हो गया है। कार्यक्रम के बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। संवाद
विज्ञापन

Trending Videos
सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी हेमराज मीणा, सीडीओ परीक्षित खटाना समेत अन्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और तीन घंटे तक निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि कोई कमी न रह जाए। मुख्यमंत्री के आगमन के बाद सबसे पहले पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि भी लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सोमवार को भाजपा आजमगढ़ जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह और लालगंज जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने कार्यक्रम स्थल पार पहुंचकर जायजा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बनाया जा रहा अस्थायी कनेक्टिविटी मार्ग
अमिलो। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से कार्यक्रम स्थल सटा है। लेकिन, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से उतरने के लिए कोई कनेक्टिविटी नहीं थी।सोमवार को डीएम के निर्देश पर चैनैज 259.1 पर कट कर अस्थायी कनेक्टिविटी मार्ग बनाया गया है। अब बाहर से आने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से उतरकर पार्किंग स्थल तक पहुंच सकते हैं। वहां से कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री कनेक्टिविटी मार्ग बनकर लगभग तैयार हो गया है। कार्यक्रम के बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। संवाद