UP: 50 हजार का इनामिया ठग जाकिर मुंबई से अरेस्ट, करोड़ों की ठगी का है आरोप; सात साल से चल रहा था फरार
UP STF Action: करोड़ों की ठग का आरोपी जाकिर खान को यूपी के आजमगढ़ लाया गया। यहां उसकी ट्रांजिट रिमांड होगी। डीआईजी आजमगढ़ ने इनाम की राशि तय की थी। आरोपी ने रुपये लेकर कोयला नहीं दिया था।


विस्तार
Azamgarh News: आजमगढ़ के बिलरियागंज थाने में दर्ज करोड़ों की ठगी के मामले में वांछित चल रहे और 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी जाकिर खान को एसटीएफ उत्तर प्रदेश की टीम ने महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर आजमगढ़ लाया गया है और उसे आज सक्षम न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
वर्ष 2014 में आजमगढ़ निवासी मोहम्मद सादिक ने बिलरियागंज थाने में मध्य प्रदेश के हरदा थाना क्षेत्र के वार्ड नं.-29 डा.जाकिर हुसैन वार्ड निवासी जाकिर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप था कि खुद को कोयला सप्लाई का व्यवसायी बताकर आरोपी ने अलग-अलग तिथियों में कुल 62 लाख रुपये एडवांस में लिए और कोयला नहीं भेजा। पीड़ित की तहरीर पर थाना बिलरियागंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जाकिर खान फरार चल रहा था और उस पर डीआईजी आजमगढ़ द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एसटीएफ ने की कार्रवाई
एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ को सूचना मिली कि जाकिर मुंबई के विक्रोली क्षेत्र में छिपा है। इसके बाद टीम में शामिल उनि जावेद आलम सिद्दीकी, उनि. चन्द्रप्रकाश मिश्र, हेड कांस्टेंबिल मृत्युंजय सिंह, यशवंत सिंह व कांस्टेबिल कुम्भदेश कुमार ने 30 जून को दोपहर 12.20 बजे विक्रोली स्थित पार्क साइट थाना क्षेत्र से आरोपी को धर दबोचा।
पूछताछ में जाकिर ने बताया कि वह नगालैंड में कोयला खदान का काम करता था और व्यवसाय में नुकसान होने के बाद भागकर मुंबई में छिप गया था। उसके खिलाफ मध्य प्रदेश के हरदा जनपद में भी दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ टीम द्वारा की गई इस गिरफ्तारी से एक लंबे समय से वांछित चल रहे बड़े ठग के खिलाफ कार्रवाई संभव हो सकी है। बिलरियागंज थाना प्रभारी सुनील कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर आजमगढ़ लाया गया है। अब आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।