{"_id":"6935cfcd677ad3367905228d","slug":"rajneesh-was-murdered-over-a-land-dispute-fir-lodged-against-five-people-azamgarh-news-c-258-1-svns1002-141782-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: जमीन के विवाद में हुई थी रजनीश की हत्या, पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: जमीन के विवाद में हुई थी रजनीश की हत्या, पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
आजमगढ़। रौनापार के मार्रा कर्मनाथपट्टी गांव निवासी रजनीश पांडेय की शनिवार शाम लगभग 6.30 बजे सिकरौरा पुलिया के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता राघव पांडेय की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने नगीना सिंह, इंद्रसेन सिंह, भीमसेन सिंह, उग्रसेन सिंह और आजम के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
परिजनों का आरोप है कि आरोपियों से रजनीश का जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। उसे बार-बार जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थीं।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रविवार को परिजन आजमगढ़-बिलरियागंज मार्ग पर बैठकर जाम लगा दिए। इस बीच करीब आधा घंटा तक जाम लगा रहा जिससे लोगों को परेशानी हुई। पीड़ित के पिता ने बताया कि रौनापार के मार्रा कर्मनाथपट्टी गांव निवासी रजनीश पांडेय (45) अपने गांव से जिला महिला अस्पताल में एएनएम पद पर कार्यरत पत्नी रंजना पांडेय के पास लौट रहे थे। तभी सिकरौरा पुलिया के पास पहले से छिपे बैठे इंद्रसेन, भीमसेन, उग्रसेन, आजम व नगीना सिंह ने कथित रूप से रास्ता रोक लिया। नगीना सिंह ने साथियों के ललकारने पर उनके बेटे को गोली मार दी। गोली लगते ही रजनीश पांडेय सड़क किनारे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पाकर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें जिला अस्पताल लेकर गई, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले का मुकदमा न्यायालय में लंबित है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
Trending Videos
आजमगढ़। रौनापार के मार्रा कर्मनाथपट्टी गांव निवासी रजनीश पांडेय की शनिवार शाम लगभग 6.30 बजे सिकरौरा पुलिया के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता राघव पांडेय की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने नगीना सिंह, इंद्रसेन सिंह, भीमसेन सिंह, उग्रसेन सिंह और आजम के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
परिजनों का आरोप है कि आरोपियों से रजनीश का जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। उसे बार-बार जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थीं।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रविवार को परिजन आजमगढ़-बिलरियागंज मार्ग पर बैठकर जाम लगा दिए। इस बीच करीब आधा घंटा तक जाम लगा रहा जिससे लोगों को परेशानी हुई। पीड़ित के पिता ने बताया कि रौनापार के मार्रा कर्मनाथपट्टी गांव निवासी रजनीश पांडेय (45) अपने गांव से जिला महिला अस्पताल में एएनएम पद पर कार्यरत पत्नी रंजना पांडेय के पास लौट रहे थे। तभी सिकरौरा पुलिया के पास पहले से छिपे बैठे इंद्रसेन, भीमसेन, उग्रसेन, आजम व नगीना सिंह ने कथित रूप से रास्ता रोक लिया। नगीना सिंह ने साथियों के ललकारने पर उनके बेटे को गोली मार दी। गोली लगते ही रजनीश पांडेय सड़क किनारे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पाकर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें जिला अस्पताल लेकर गई, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले का मुकदमा न्यायालय में लंबित है। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।