{"_id":"696872c012b6d1b13b0721a7","slug":"two-youth-died-and-one-injured-in-road-accident-after-tanker-and-motorcycle-collided-in-azamgarh-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: हादसे में दो परिवारों का बुझ गया चिराग, टैंकर और बाइक की टक्कर में दो की मौत; एक लड़ रहा जिंदगी की जंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: हादसे में दो परिवारों का बुझ गया चिराग, टैंकर और बाइक की टक्कर में दो की मौत; एक लड़ रहा जिंदगी की जंग
अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 15 Jan 2026 10:23 AM IST
विज्ञापन
सार
Azamgarh News: आजमगढ़ में टैंकर और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। घटना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मौके पर छानबीन करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुरा खिजिर स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास बुधवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद टैंकर चालक वाहन लेकर भाग गया।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, ओझौली गांव निवासी सूरज जायसवाल (25), बृजेश कन्नौजिया (23) और संतविजय (22) किसी कार्य से मुबारकपुर आए थे। देर रात तीनों युवक बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 10 बजे जैसे ही उनकी बाइक मुबारकपुर इंडेन गैस एजेंसी के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
इसे भी पढ़ें; Woman Health News: जंक फूड से बांझपन, अनचाहे बाल और भारी आवाज जैसी समस्याएं, विशेषज्ञ की राय जान लें
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर गिर गई और तीनों युवक उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में सूरज जायसवाल और बृजेश कन्नौजिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतविजय गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों मृतक अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। पुलिस फरार टैंकर चालक की तलाश में जुटी हुई है।
Trending Videos
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, ओझौली गांव निवासी सूरज जायसवाल (25), बृजेश कन्नौजिया (23) और संतविजय (22) किसी कार्य से मुबारकपुर आए थे। देर रात तीनों युवक बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 10 बजे जैसे ही उनकी बाइक मुबारकपुर इंडेन गैस एजेंसी के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Woman Health News: जंक फूड से बांझपन, अनचाहे बाल और भारी आवाज जैसी समस्याएं, विशेषज्ञ की राय जान लें
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर गिर गई और तीनों युवक उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में सूरज जायसवाल और बृजेश कन्नौजिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतविजय गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों मृतक अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। पुलिस फरार टैंकर चालक की तलाश में जुटी हुई है।
