{"_id":"691b072e83eb4682ed04b664","slug":"a-budget-of-rs-1845-crore-has-been-passed-to-provida-budget-of-rs-1845-crore-has-been-passed-to-provide-loans-to-farmerse-loans-to-farmers-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-142003-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: किसानों को ऋण देने के लिए 18 करोड़ 45 लाख का बजट पास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: किसानों को ऋण देने के लिए 18 करोड़ 45 लाख का बजट पास
विज्ञापन
विज्ञापन
-बिनौली की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में सामान्य निकाय की हुई बैठक
फोटो-तीन
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। बिनौली की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर सोमवार को सामान्य निकाय की बैठक हुई, जिसमें किसानों को ऋण देने के लिए 18 करोड़ 45 लाख का बजट निर्धारित किया गया। साथ ही किसानों को समिति में उर्वरक, खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि समिति का विभाजन हो जाने पर किसानों को गत वर्ष का लाभ आगामी बैठक में देने का प्रस्ताव हुआ है। बताया कि समिति का अधिकतम दायित्व 18 करोड़ 45 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। रामकरण सोलंकी ने समिति पर दो कर्मचारियोें को रखवाने की मांग की, जो खाद, उर्वरक के कट्टे किसानों के ट्रैक्टर-ट्राॅली और बग्गियों में रखवा सकें। किसान विषयपाल सोलंकी ने समिति पर समय पर यूरिया और उर्वरक उपलब्ध कराने और पिछले वर्ष किसानों से चार प्रतिशत अधिक लिए गए ब्याज को जल्द ही वापस दिलवाने की मांग की। शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक अजीत यादव ने समिति सदस्यों से समिति का बकाया जल्द से जल्द जमा कराने की अपील की। चेयरमैन डॉ. राजीव गोस्वामी ने कहा कि किसानों की समस्या का जल्द निस्तारण किया जाएगा।
बैठक में पूर्व एमडी योगेंद्र मलिक, रवि धामा, मास्टर रमेश धामा, श्रीपाल प्रधान, राजू तोमर सिरसली, भंवर सिंह, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
फोटो-तीन
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। बिनौली की बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर सोमवार को सामान्य निकाय की बैठक हुई, जिसमें किसानों को ऋण देने के लिए 18 करोड़ 45 लाख का बजट निर्धारित किया गया। साथ ही किसानों को समिति में उर्वरक, खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने बताया कि समिति का विभाजन हो जाने पर किसानों को गत वर्ष का लाभ आगामी बैठक में देने का प्रस्ताव हुआ है। बताया कि समिति का अधिकतम दायित्व 18 करोड़ 45 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। रामकरण सोलंकी ने समिति पर दो कर्मचारियोें को रखवाने की मांग की, जो खाद, उर्वरक के कट्टे किसानों के ट्रैक्टर-ट्राॅली और बग्गियों में रखवा सकें। किसान विषयपाल सोलंकी ने समिति पर समय पर यूरिया और उर्वरक उपलब्ध कराने और पिछले वर्ष किसानों से चार प्रतिशत अधिक लिए गए ब्याज को जल्द ही वापस दिलवाने की मांग की। शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक अजीत यादव ने समिति सदस्यों से समिति का बकाया जल्द से जल्द जमा कराने की अपील की। चेयरमैन डॉ. राजीव गोस्वामी ने कहा कि किसानों की समस्या का जल्द निस्तारण किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में पूर्व एमडी योगेंद्र मलिक, रवि धामा, मास्टर रमेश धामा, श्रीपाल प्रधान, राजू तोमर सिरसली, भंवर सिंह, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।