{"_id":"691b0910e02e6fef7b0c1ba3","slug":"in-kabaddi-the-teams-of-barauli-committee-baraut-and-shamli-won-the-matches-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-142008-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: कबड्डी में बड़ौली, कमेटी, बड़ौत व शामली की टीमों ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: कबड्डी में बड़ौली, कमेटी, बड़ौत व शामली की टीमों ने जीते मैच
विज्ञापन
विज्ञापन
- फतेहपुर पुट्ठी गांव में शुरू हुई दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता
फोटो-चार
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। फतेहपुर पुट्ठी गांव में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की स्मृति दो दिवसीय महाकाल कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई। वहां विजेता टीम को सम्मानित किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. महताब अली ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच कमेटी और शनि क्लब पुट्ठी की टीम के बीच हुआ। कमेटी की टीम ने शनि क्लब पुट्ठी की टीम को 68-37 से हराया। दूसरे मैच में बड़ौली की टीम ने कमेटी की टीम को 30-26 हराया। एसवीएस क्लब बड़ौत की टीम ने सूजरा की टीम को 27-5 से हराया। शामली की टीम ने शनि क्लब पुट्ठी की टीम को 43-21 के अंतर से हराया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को होगा। प्रतियोगिता में आकाश, केशव रेफरी रहे। इस दौरान मुनेश बरवाला, मंजू प्रधान, ऋषिराज प्रधान, अनिल डीलर, जगत सिंह, बिट्टू चौधरी, सतपाल फौजी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
फोटो-चार
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। फतेहपुर पुट्ठी गांव में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की स्मृति दो दिवसीय महाकाल कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई। वहां विजेता टीम को सम्मानित किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. महताब अली ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच कमेटी और शनि क्लब पुट्ठी की टीम के बीच हुआ। कमेटी की टीम ने शनि क्लब पुट्ठी की टीम को 68-37 से हराया। दूसरे मैच में बड़ौली की टीम ने कमेटी की टीम को 30-26 हराया। एसवीएस क्लब बड़ौत की टीम ने सूजरा की टीम को 27-5 से हराया। शामली की टीम ने शनि क्लब पुट्ठी की टीम को 43-21 के अंतर से हराया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को होगा। प्रतियोगिता में आकाश, केशव रेफरी रहे। इस दौरान मुनेश बरवाला, मंजू प्रधान, ऋषिराज प्रधान, अनिल डीलर, जगत सिंह, बिट्टू चौधरी, सतपाल फौजी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन