{"_id":"69766a2b3578cf830509d9c1","slug":"a-factory-worker-died-after-being-burned-alive-in-his-room-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-145695-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: कमरे में जिंदा जलकर मर गया फैक्टरी कर्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: कमरे में जिंदा जलकर मर गया फैक्टरी कर्मी
विज्ञापन
विज्ञापन
बागपत। खब्बीपुरा निवाड़ा गांव में मुस्तकीम के मकान में किराए पर रह रहे सिरसली के अनिल (35) की जलकर मौत हो गई। वह औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी में नौकरी करता था और तीन महीने से यहां किराए के मकान में रहता था। पुलिस उसकी मौत का कारण मोबाइल की बैटरी फटने से आग लगकर जलना मान रही है, जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की।
सिरसली गांव का रहने वाला अनिल कुमार औद्योगिक क्षेत्र में ब्रेड की फैक्टरी में नौकरी करने लगा तो वह गांव दूर होने के कारण खुब्बीपुर निवाड़ा में मुस्तकीम के मकान में कमरा किराए पर लेकर रहने लगा। अनिल दो दिनों से फैक्टरी में नहीं गया और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। रविवार दोपहर को मकान मालिक मुस्तकीम वहां पहुंचा तो मुख्य दरवाजा बंद मिला।
वह पड़ोसी के घर से अपने मकान में गया तो कमरे में अनिल का शव अधजली हालत में पड़ा हुआ था। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर आई और वहा छानबीन की गई। आग लगने का कारण पता करने का प्रयास किया तो अनिल के सिर के नीचे ही जला हुआ मोबाइल मिला। यह माना जा रहा है कि शुक्रवार रात में अनिल की मौत हुई है। एसपी सूरज कुमार राय के अनुसार प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मोबाइल की बैटरी फटने से आग लगी और जलकर अनिल की मौत हो गई। वहां बिजली के तार भी पड़े हुए थे। इस मामले में जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
-फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर की जांच
फोरेंसिक टीम और फायर बिग्रेड की टीम को बुलाकर भी जांच कराई गई, जिससे पूरी तरह से स्पष्ट हो सके कि आग किस कारण से लगी है। जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति कुछ स्पष्ट होने की बात कही जा रही है। वहां से फोरेंसिक टीम ने मोबाइल व तार समेत अन्य चीजों को कब्जे में लिया है।
-परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच की मांग
अनिल के परिवार में अब तीन भाई व दो बहनें हैं और एक भाई विनोद की बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। अनिल की शादी हो चुकी थी, मगर पत्नी पांच साल से अलग रह रही है। उसके भाई प्रमोद का आरोप है कि अनिल की हत्या की गई है। बैटरी फटने से मौत होती तो मोबाइल की लीड तो जलती।
Trending Videos
सिरसली गांव का रहने वाला अनिल कुमार औद्योगिक क्षेत्र में ब्रेड की फैक्टरी में नौकरी करने लगा तो वह गांव दूर होने के कारण खुब्बीपुर निवाड़ा में मुस्तकीम के मकान में कमरा किराए पर लेकर रहने लगा। अनिल दो दिनों से फैक्टरी में नहीं गया और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था। रविवार दोपहर को मकान मालिक मुस्तकीम वहां पहुंचा तो मुख्य दरवाजा बंद मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह पड़ोसी के घर से अपने मकान में गया तो कमरे में अनिल का शव अधजली हालत में पड़ा हुआ था। उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर आई और वहा छानबीन की गई। आग लगने का कारण पता करने का प्रयास किया तो अनिल के सिर के नीचे ही जला हुआ मोबाइल मिला। यह माना जा रहा है कि शुक्रवार रात में अनिल की मौत हुई है। एसपी सूरज कुमार राय के अनुसार प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मोबाइल की बैटरी फटने से आग लगी और जलकर अनिल की मौत हो गई। वहां बिजली के तार भी पड़े हुए थे। इस मामले में जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
-फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर की जांच
फोरेंसिक टीम और फायर बिग्रेड की टीम को बुलाकर भी जांच कराई गई, जिससे पूरी तरह से स्पष्ट हो सके कि आग किस कारण से लगी है। जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति कुछ स्पष्ट होने की बात कही जा रही है। वहां से फोरेंसिक टीम ने मोबाइल व तार समेत अन्य चीजों को कब्जे में लिया है।
-परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच की मांग
अनिल के परिवार में अब तीन भाई व दो बहनें हैं और एक भाई विनोद की बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। अनिल की शादी हो चुकी थी, मगर पत्नी पांच साल से अलग रह रही है। उसके भाई प्रमोद का आरोप है कि अनिल की हत्या की गई है। बैटरी फटने से मौत होती तो मोबाइल की लीड तो जलती।
