संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। शहर के चमरावल मार्ग पर 500 रुपये का नकली नोट देकर एक युवक ने मूंगफली विक्रेता राजू निवासी अमरपुर गढ़ी से 60 रुपये की मूंगफली खरीदीं। दुकानदार ने युवक को 400 रुपये दे दिए और शक होने पर नोट बदलने के लिए कहा। वहां हंगामा होने पर युवक अपनी बाइक छोड़कर भाग गया। अरमपुर गढ़ी निवासी मूंगफली विक्रेता राजू ने बताया कि मंगलवार शाम एक युवक दुकान पर आया, जो 500 रुपये के नोटों की गड्डी लिए हुए था। आरोप लगाया कि युवक ने 500 रुपये का नोट देकर 60 रुपये की मूंगफली खरीदीं।
500 रुपये का नोट नकली होने का शक होने पर युवक को बदलने के लिए कहा तो वह हड़बड़ाकर अपनी बाइक लेकर भागने लगा। तभी युवक की बाइक पकड़कर रोकने का प्रयास किया तो युवक ने अपनी बाइक दौड़ा दी और काफी दूर तक खींचकर ले गया।
वहां भीड़ इकट्ठा होने पर युवक अपनी बाइक छोड़कर भाग गया। वहां आए पुलिसकर्मी बाइक को लेकर थाने चले गए। इसमें जांच अधिकारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि युवक का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।