{"_id":"69260a3b71b0f7dff9008dd1","slug":"municipality-estimates-think-gas-company-at-rs-147-lakh-crore-baghpat-news-c-28-1-smrt1003-142440-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: नगर पालिका ने थिंक गैस कंपनी पर लगाया 1.47 लाख का जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: नगर पालिका ने थिंक गैस कंपनी पर लगाया 1.47 लाख का जुर्माना
विज्ञापन
विज्ञापन
- पाइपलाइन बिछाने के लिए तोड़ दी थी सड़क, 47 हजार रुपये जमा कराए
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। नगर पालिका ने सार्वजनिक सड़क को नुकसान पहुंचाने पर थिंक गैस कंपनी पर एक लाख 47 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। आरोप है कि कंपनी ने गुराना रोड, पठानकोठ और बड़का रोड पर पाइपलाइन बिछाने के दौरान नगर पालिका की सड़कों को तोड़ दिया।
सड़क टूटने की वजह से कई जगह पानी की लाइन लीकेज हो गई। जिस कारण नगरवासियों को पानी की सप्लाई में रुकावट के साथ दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कई बार पालिका ने कंपनी को टूटी सड़कों व लीकेज को ठीक करने के लिए नोटिस भी जारी किया, लेकिन कंपनी ने न तो पाइपलाइन को जोड़ा और न ही लीकेज बंद किया। उधर नगरपालिका ईओ मनोज रस्तोगी ने बताया कि कंपनी को पहले दो–तीन बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन कंपनी ने सुधार नहीं किया। सड़क और जल आपूर्ति को हुए नुकसान का आंकलन कर कंपनी पर एक लाख 47 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस राशि में से कंपनी ने 47 हजार रुपये जमा कर दिए हैं, जबकि शेष राशि जल्द जमा कराने का आश्वासन दिया गया है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। नगर पालिका ने सार्वजनिक सड़क को नुकसान पहुंचाने पर थिंक गैस कंपनी पर एक लाख 47 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। आरोप है कि कंपनी ने गुराना रोड, पठानकोठ और बड़का रोड पर पाइपलाइन बिछाने के दौरान नगर पालिका की सड़कों को तोड़ दिया।
सड़क टूटने की वजह से कई जगह पानी की लाइन लीकेज हो गई। जिस कारण नगरवासियों को पानी की सप्लाई में रुकावट के साथ दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। कई बार पालिका ने कंपनी को टूटी सड़कों व लीकेज को ठीक करने के लिए नोटिस भी जारी किया, लेकिन कंपनी ने न तो पाइपलाइन को जोड़ा और न ही लीकेज बंद किया। उधर नगरपालिका ईओ मनोज रस्तोगी ने बताया कि कंपनी को पहले दो–तीन बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन कंपनी ने सुधार नहीं किया। सड़क और जल आपूर्ति को हुए नुकसान का आंकलन कर कंपनी पर एक लाख 47 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस राशि में से कंपनी ने 47 हजार रुपये जमा कर दिए हैं, जबकि शेष राशि जल्द जमा कराने का आश्वासन दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन