{"_id":"694940b43e0ddee7950fe978","slug":"after-cleaning-water-reached-the-eastern-yamuna-canal-bringing-smiles-to-the-faces-of-the-farmers-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-143918-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: सफाई के बाद पूर्वी यमुना नहर में पहुंचा पानी, किसानों के चेहरे खिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: सफाई के बाद पूर्वी यमुना नहर में पहुंचा पानी, किसानों के चेहरे खिले
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-12
संवाद न्यूज एजेंसी
रटौल। क्षेत्र से गुजर रही पूर्वी यमुना नहर में सफाई के दो महीने के बाद पानी पहुंच गया है। नहर में पानी आने से किसानों के चेहरे खिल गए और अब वह खेतों की सिंचाई आराम से कर सकेंगे।
क्षेत्र के रटौल, विनयपुर, डगरपुर, तिगरी, भागौट, मुबारिकपुर सहित आधा दर्जन गांव के 500 से अधिक किसान पूर्वी यमुना नहर के पानी पर निर्भर हैं। वह नहर के पानी से खेतों की सिंचाई करते हैं। किसान कई बार नहर में पानी छोड़ने की मांग कर चुके थे। सिंचाई विभाग ने नहर की सफाई कराने के दो माह बाद पानी छोड़ दिया है। नहर में पानी आने के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई और अब वह गेहूं की बुआई आराम से कर सकेंगे और पानी की किल्लत दूर होगी। किसान रहीश चौधरी, इब्बन चौधरी, सतीश, मुकेश, ब्रह्मपाल, निशांत आदि ने बताया की पाले से आलू व सब्जियों की फसल के बचाव और गेहूं में पानी की आवश्यकता थी और नहर में पानी आने से किसानों की समस्या दूर होगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रटौल। क्षेत्र से गुजर रही पूर्वी यमुना नहर में सफाई के दो महीने के बाद पानी पहुंच गया है। नहर में पानी आने से किसानों के चेहरे खिल गए और अब वह खेतों की सिंचाई आराम से कर सकेंगे।
क्षेत्र के रटौल, विनयपुर, डगरपुर, तिगरी, भागौट, मुबारिकपुर सहित आधा दर्जन गांव के 500 से अधिक किसान पूर्वी यमुना नहर के पानी पर निर्भर हैं। वह नहर के पानी से खेतों की सिंचाई करते हैं। किसान कई बार नहर में पानी छोड़ने की मांग कर चुके थे। सिंचाई विभाग ने नहर की सफाई कराने के दो माह बाद पानी छोड़ दिया है। नहर में पानी आने के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई और अब वह गेहूं की बुआई आराम से कर सकेंगे और पानी की किल्लत दूर होगी। किसान रहीश चौधरी, इब्बन चौधरी, सतीश, मुकेश, ब्रह्मपाल, निशांत आदि ने बताया की पाले से आलू व सब्जियों की फसल के बचाव और गेहूं में पानी की आवश्यकता थी और नहर में पानी आने से किसानों की समस्या दूर होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
