{"_id":"694928531903667fa10a5a81","slug":"the-truck-carrying-the-cylinders-arrived-at-the-warehouse-and-a-scramble-ensued-to-get-them-baghpat-news-c-28-1-bag1001-143900-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: गोदाम पर पहुंची सिलिंडरों की गाड़ी, लेने के लिए मची मारामारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: गोदाम पर पहुंची सिलिंडरों की गाड़ी, लेने के लिए मची मारामारी
विज्ञापन
विज्ञापन
-गैस सिलिंडरों की आपूर्ति नहीं होने के चलते चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हो गई थीं महिलाएं
फोटो 9 और 9 ए
संवाद न्यूज एजेंसी
छपरौली। कस्बे में लंबे समय बाद गोदाम पर एचपी गैस सिलिंडरों की गाड़ी पहुंची तो लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते सोमवार को दिनभर गोदाम पर गैस सिलिंडर लेने के लिए मारामारी मची रही। मंगलवार को 500 से अधिक उपभोक्ताओं को सिलिंडर वितरित किए गए।
कस्बा स्थित एचपी गैस एजेंसी से कस्बे के अलावा रठौड़ा, सिलाना, टांडा, कुर्डी, बदरखा आदि गांवों के तीन हजार उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। एचपीसीएल की भटिंडा स्थित रिफाइनरी में वार्षिक मरम्मत कार्य के कारण गैस सिलिंडरों की आपूर्ति बंद हो गई थी। इसकी वजह से उपभोक्ताओं को बुकिंग करने के बाद भी गैस सिलिंडर नहीं मिले और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हो गईं। अब मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद गैस सिलिंडरों की आपूर्ति शुरू करा दी गई। उपभोक्ता सोहन निवासी मुकुंदपुर ने बताया कि पांच दिसंबर को बुकिंग करने के बाद सोमवार को सिलिंडर मिला। गैस सिलिंडर मिलने पर उपभोक्ता खुश नजर आए। इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी का कहना है कि गोदाम पर गाड़ी आने के बाद सिलिंडरों का वितरण करा दिया गया।
Trending Videos
फोटो 9 और 9 ए
संवाद न्यूज एजेंसी
छपरौली। कस्बे में लंबे समय बाद गोदाम पर एचपी गैस सिलिंडरों की गाड़ी पहुंची तो लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते सोमवार को दिनभर गोदाम पर गैस सिलिंडर लेने के लिए मारामारी मची रही। मंगलवार को 500 से अधिक उपभोक्ताओं को सिलिंडर वितरित किए गए।
कस्बा स्थित एचपी गैस एजेंसी से कस्बे के अलावा रठौड़ा, सिलाना, टांडा, कुर्डी, बदरखा आदि गांवों के तीन हजार उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। एचपीसीएल की भटिंडा स्थित रिफाइनरी में वार्षिक मरम्मत कार्य के कारण गैस सिलिंडरों की आपूर्ति बंद हो गई थी। इसकी वजह से उपभोक्ताओं को बुकिंग करने के बाद भी गैस सिलिंडर नहीं मिले और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हो गईं। अब मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद गैस सिलिंडरों की आपूर्ति शुरू करा दी गई। उपभोक्ता सोहन निवासी मुकुंदपुर ने बताया कि पांच दिसंबर को बुकिंग करने के बाद सोमवार को सिलिंडर मिला। गैस सिलिंडर मिलने पर उपभोक्ता खुश नजर आए। इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी का कहना है कि गोदाम पर गाड़ी आने के बाद सिलिंडरों का वितरण करा दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
