{"_id":"694a5c9cc3bef800ff097988","slug":"baghpat-chairman-rajuddin-s-son-and-his-friend-implicated-in-harsh-firing-report-filed-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: हर्ष फायरिंग में फंसा चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट का बेटा और उसका दोस्त, दोनों पर रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: हर्ष फायरिंग में फंसा चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट का बेटा और उसका दोस्त, दोनों पर रिपोर्ट दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:40 PM IST
सार
वायरल वीडियो में राजुद्दीन एडवोकेट के बेटे अयान के हाथ में रायफल है और फिर उसका दोस्त साथी सन्नी जाटव फायरिंग करता दिख रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
हर्ष फायरिंग। सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : AI Generated
विज्ञापन
विस्तार
हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट के बेटे अयान और उसके साथी सन्नी जाटव निवासी अमीनगर सराय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। राजपूत विकास समिति के पदाधिकारियों ने एसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
Trending Videos
कोतवाली में दी तहरीर में एसआई मंजीत सिंह ने बताया कि रविवार शाम जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में चेयरमैन राजुद्दीन एडवोकेट का बेटा अयान राइफल लिए हुए है, जबकि उसका साथी सन्नी जाटव राइफल से हर्ष फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी बताया गया कि शहर में वर्चस्व कायम रखने के लिए फायरिंग की वीडियो वायरल कराई गई है। हर्ष फायरिंग में प्रयुक्त राइफल सन्नी जाटव की है। इससे पहले राजपूत विकास समिति के पदाधिकारियों ने शहर में भय फैलाने का आरोप लगाया था।
एसआई मंजीत सिंह की तहरीर के आधार पर कोतवाली में अयान और उसके साथी सन्नी जाटव के खिलाफ हर्ष फायरिंग, लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन और दूसरे के जीवन को खतरे में डालने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई। जांच अधिकारी ब्रजेश कुमार का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
