Baghpat: सात लाख से अधिक की रकम गबन का आरोप; राजस्व निरीक्षक और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बड़ौत में तहसीलदार स्वेताभ ने भूलेख पटल की जांच में सात लाख से अधिक की धनराशि के गबन का आरोप लगाते हुए राजस्व निरीक्षक और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जांच रिपोर्ट में कूटरचित दस्तावेजों के प्रयोग का भी उल्लेख है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बड़ौत में सात लाख रुपये से अधिक की सरकारी धनराशि के गबन के आरोप में तहसीलदार स्वेताभ ने राजस्व निरीक्षक यासीन और कंप्यूटर ऑपरेटर अमत्यानंद प्रताप सिंह उर्फ शुभम के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
तहसीलदार द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि 7 नवंबर 2025 को भूलेख पटल का निरीक्षण किया गया। इसमें पाया गया कि अप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच सरकारी खातों में कुल 11,93,503 रुपये की आय दर्ज थी, जबकि रजिस्टर नंबर 9 की जांच में पता चला कि इसी अवधि में 4,23,553 रुपये ही शासकीय कोष में जमा हुए।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 19 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
इस तरह कुल 7,69,950 रुपये की धनराशि का अंतर सामने आया। जांच रिपोर्ट में उल्लेख है कि कार्यालय में कार्यरत राजस्व निरीक्षक यासीन और कंप्यूटर ऑपरेटर अमत्यानंद प्रताप सिंह उर्फ शुभम द्वारा कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग कर राशि का गबन किया गया।
जांच अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।