जमीन विवाद: BJP विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने DM ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास
बागपत में जमीन विवाद से परेशान BJP विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी ने DM कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। वहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें बचाकर पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और जांच शुरू की।
विस्तार
बागपत जनपद में जमीन विवाद से परेशान BJP विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी ने मंगलवार को डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बचा लिया और तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 19 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
बंदपुर गांव निवासी अमित चौधरी ने बताया कि उनके पिता और भाई के साथ जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कि हिस्सेदारी मांगने पर परिजनों ने उनके साथ मारपीट भी की। लगातार उपेक्षा और विवाद से क्षुब्ध होकर वे शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे थे।
उसी दौरान उन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया। घटना की सूचना पर एसडीएम निकेत वर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कोतवाली पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और अमित चौधरी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी।