{"_id":"691c6692f65e4eb9e105621c","slug":"farmers-were-given-information-on-increasing-crop-production-and-animal-insurance-baghpat-news-c-28-1-smrt1003-142070-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने और पशु बीमा की जानकारी दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने और पशु बीमा की जानकारी दी
विज्ञापन
विज्ञापन
- क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान पर लगाया गया कृषि मेला
फोटो संख्या 7
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। कृषि विभाग के तत्वावधान में क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान पर मंगलवार को कृषि मेले का आयोजन किया गया। जहां कृषकों को रबी की फसलों की बुआई, पशु बीमा व कृषि यंत्रों के विषय में जानकारी दी गई।
अपर जिला गन्ना अधिकारी राजेश कुमार ने गन्ने की फसल में लगने वाले कीट रोग, इससे बचाव की जानकारी दी। इसके अलावा बीज गोदाम पर रबी की फसलों के बीजों व उनके उत्पादन के बारे में बताया। डॉ़ आरसी यादव ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, पशु बीमा योजना के विषय में जानकारी दी। बोबी शर्मा ने बैंक द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। वहीं उप कृषि निदेशक विभाति चतुर्वेदी ने फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान सम्मान निधि की जानकारी देते हुए किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की। फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए मृदा परीक्षण कराने पर जोर दिया गया। वहां पर कई तरह की स्टॉल भी लगाई गई थी। इस मौके पर सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत तेजपाल सिंह, ओमबीर सिंह तोमर, सुरेशपाल, भोपाल सिंह, आशीष तोमर, सरला, मोनिका, राजेश आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
फोटो संख्या 7
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। कृषि विभाग के तत्वावधान में क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान पर मंगलवार को कृषि मेले का आयोजन किया गया। जहां कृषकों को रबी की फसलों की बुआई, पशु बीमा व कृषि यंत्रों के विषय में जानकारी दी गई।
अपर जिला गन्ना अधिकारी राजेश कुमार ने गन्ने की फसल में लगने वाले कीट रोग, इससे बचाव की जानकारी दी। इसके अलावा बीज गोदाम पर रबी की फसलों के बीजों व उनके उत्पादन के बारे में बताया। डॉ़ आरसी यादव ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, पशु बीमा योजना के विषय में जानकारी दी। बोबी शर्मा ने बैंक द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। वहीं उप कृषि निदेशक विभाति चतुर्वेदी ने फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान सम्मान निधि की जानकारी देते हुए किसानों से पराली नहीं जलाने की अपील की। फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए मृदा परीक्षण कराने पर जोर दिया गया। वहां पर कई तरह की स्टॉल भी लगाई गई थी। इस मौके पर सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत तेजपाल सिंह, ओमबीर सिंह तोमर, सुरेशपाल, भोपाल सिंह, आशीष तोमर, सरला, मोनिका, राजेश आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन