Baghpat: ईपीई पर खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो टकराई, दो की दर्दनाक मौत, सपा नेता समेत चार गंभीर
बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व प्रधान मास्टर तेजपाल समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों का उपचार सर्वोदय अस्पताल में चल रहा है।
विस्तार
मंगलवार रात करीब सवा 11 बजे बागपत के बड़ागांव क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। अंधेरे में खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो के टकरा जाने पर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व प्रधान समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, बली निवासी पूर्व प्रधान मास्टर तेजपाल अपने परिजनों के साथ गाजियाबाद के छजा गांव में शादी समारोह से स्कॉर्पियो वाहन से लौट रहे थे। इसी दौरान बड़ागांव के पास अंधेरे में खड़े ट्रक से उनकी गाड़ी जोर से टकरा गई।
हादसे में बली गांव के निशांत(24) पुत्र सत्यवीर सिंह और सुमन पत्नी राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं सपा नेता और पूर्व प्रधान मास्टर तेजपाल, राजकुमार, मीनू और मीनू की डेढ़ वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।