{"_id":"66febd125b7fbd46f60f8876","slug":"baghpat-a-woman-in-burqa-snatched-away-a-seven-month-old-girl-from-her-ten-year-old-sister-2024-10-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: दस साल की बहन से सात माह की बच्ची छीनकर ले गई बुर्के वाली महिला, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: दस साल की बहन से सात माह की बच्ची छीनकर ले गई बुर्के वाली महिला, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 03 Oct 2024 09:20 PM IST
सार
बावली गांव में सात साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी है।
विज्ञापन
सात माह की बच्ची, जिसका अपहरण हुआ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बावली गांव में बृहस्पतिवार को सात माह की बच्ची के अपहरण की घटना सामने आई है। सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। पुलिस बच्ची की तलाश करने में जुटी है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
Trending Videos
बावली गांव निवासी इसरार की 10 साल की बेटी मायरा अपनी सात माह की छोटी बहन मायसा को लेकर गली में मस्जिद के पास घर से थोड़ी दूरी खेल रही थी। तभी बुर्के में एक महिला मायरा के पास आई और सात माह की बच्ची मायसा को उसकी गोद से छीनकर ले गई। मायरा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा, तो एक बुर्के पहने महिला बच्ची को छीनते नजर आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी सूचना बड़ौत कोतवाली पुलिस को दी गई। सीओ विजय चौधरी, इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश शुरू कर दी। उधर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए बच्ची की सकुशल बरामदगी की मांग की। देर रात तक पुलिस बच्ची को ढूंढने में जुटी थी। सीओ बड़ौत विजय चौधरी का कहना था कि जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
