{"_id":"686c15e64c970a91690ff2e7","slug":"baghpat-cow-came-in-front-of-a-speeding-train-loco-pilot-did-something-like-this-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: तेज रफ्तार ट्रेन के सामने आया गोवंश, लोको पायलट ने किया कुछ ऐसा, बड़ा हादसा टला, मगर एक जान चली गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: तेज रफ्तार ट्रेन के सामने आया गोवंश, लोको पायलट ने किया कुछ ऐसा, बड़ा हादसा टला, मगर एक जान चली गई
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन
सार
फखरपुर हाल्ट के पास शामली-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के सामने अचानक गोवंश आया तो लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। मगर तब भी गोवंश की टकराने से मौत हो गई। ट्रेन में बैठे यात्रियों को झटका लगा, मगर बड़ा नुकसान होने से बच गया।

सांकेतिक तस्वीर।
विस्तार
शामली से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 74022 से सोमवार सुबह फखरपुर हाल्ट के पास एक गोवंश टकरा गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय ट्रेन तेज रफ्तार में थी और चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे रोक दिया। वहां बड़ा हादसा होने से टल गया।
विज्ञापन

Trending Videos
यात्रियों कुलदीप तोमर, अनुज, विपिन, मनोज व देवेंद्र ने बताया कि अचानक पटरी पर गोवंश को आते हुए देखकर लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाए और किसी तरह ट्रेन को रोका। इसके बाद भी ट्रेन से गोवंश टकरा गई और उसकी जान नहीं बच सकी। घटना के बाद ट्रेन करीब आधा घंटा फखरपुर हाल्ट के पास खड़ी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रियों के अनुसार यदि ट्रेन चालक समय रहते ब्रेक नहीं लगाता तो हादसा हो सकता था। स्टेशन अधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि ट्रेन के आगे गोवंश का आया था। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ।