Baghpat: ससुराल में दामाद की पीटकर हत्या, साले ने सिर पर ईंट मारकर ले ली जान
बागपत के नगलाबड़ी गांव मेंससुरालए पहुंचे विकास की उसके साले ने ईंट से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। दो साल पहले मंदिर में की थी शादी, विवाद के बीच युवक की जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

विस्तार
बागपत के नगलाबड़ी गांव में सोमवार देर रात घरेलू विवाद के दौरान पत्नी को बचाने पहुंचे युवक विकास की उसके साले आकाश ने ईंट से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने घायल विकास को खेकड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एडीशनल एसपी और सीओ खेकड़ा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई।

नगलाबड़ी निवासी कंवरपाल की बेटी आरती की पहले शादी किरठल गांव में हुई थी, जिससे उसका सात साल का बेटा भी है। ससुराल में दहेज उत्पीड़न के चलते मुकदमा चलने के बाद आरती ने करीब दो साल पहले अहैड़ा निवासी 28 वर्षीय विकास से मंदिर में विवाह कर लिया था। दोनों खेकड़ा में किराये के मकान में रहते थे।
आरती ने बताया कि कुछ दिन पहले हाथ में दर्द होने पर वह मायके आ गई थी और बीते चार दिनों से उसका पति विकास रोज शाम को उससे मिलने नगलाबड़ी आ रहा था।
सोमवार रात उसके भाई आकाश ने घर में माता-पिता से मारपीट शुरू कर दी। जब आरती उन्हें बचाने गई तो आकाश ने उस पर भी हमला कर दिया। तभी बीच-बचाव करने आए विकास के सिर पर आकाश ने ईंट से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विकास को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेजा गया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतक की पत्नी आरती का रो-रोकर बुरा हाल है।