Baghpat: पंचायत चुनाव संयोजक बनाने में पूर्व सांसद खेमे का दबदबा, अनिल तोमर बने जिला संयोजक
बागपत में भाजपा ने पंचायत चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। जिला संयोजक की जिम्मेदारी अनिल तोमर को सौंपी गई है। छह ब्लॉक संयोजक भी नियुक्त किए गए हैं, सभी पूर्व सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह के खेमे से बताए जा रहे हैं।
विस्तार
बागपत में भाजपा ने आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर संगठनात्मक ढांचा मजबूत करना शुरू कर दिया है। इसके तहत जिला संयोजक और छह ब्लॉक संयोजकों की घोषणा की गई है। सभी नियुक्तियां पूर्व सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह के खेमे से होने की वजह से जिले की राजनीति में हलचल बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें:बाघू हत्याकांड: 25 हजार का इनामी शूटर मुठभेड़ में घायल, दो साजिशकर्ता पहले ही जेल भेजे गए
जिला संयोजक की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर को दी गई है। इसके अलावा गन्ना समिति के चेयरमैन प्रदीप ठाकुर को बागपत ब्लॉक संयोजक बनाया गया है।
मंडल प्रभारी जितेंद्र धामा को खेकड़ा ब्लॉक, सदस्यता अभियान संयोजक शिवेंद्र शर्मा को बड़ौत ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुधीर मान को छपरौली, जिलामंत्री अमित चौधरी को बिनौली और अमीनगर सराय के विमल यादव को पिलाना ब्लॉक संयोजक नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 9 सितम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
भाजपा के इस कदम को पंचायत चुनाव की शुरुआती तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। भले ही अभी यह तय नहीं हुआ कि जिला पंचायत और अन्य सीटों पर पार्टी प्रत्याशी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे या नहीं, लेकिन संयोजक नियुक्ति से स्पष्ट है कि संगठन स्तर पर तैयारी पहले ही शुरू कर दी गई है।