{"_id":"691f09328377165e500f2bd2","slug":"those-who-worship-god-find-their-boat-across-chandramati-baghpat-news-c-28-1-smrt1013-142178-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"भगवान की भक्ति करने वालों की नैया लगती है पार : चंद्रमति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भगवान की भक्ति करने वालों की नैया लगती है पार : चंद्रमति
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो नंबर 20केएआर 1
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। बड़ागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम जैन मंदिर में बृहस्पतिवार को भक्तांबर महामंडल विधान हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ की नित्य नियम पूजा की।
भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक, शांति धारा और मंडप की शुद्धि करके विधान शुरू हुआ। श्रद्धालुओं ने 48 दीपों से भगवान पार्श्वनाथ की विशेष पूजा की। धर्म सभा में चंद्रमति माता ने प्रवचन देते हुए कहा कि भगवान की भक्ति करने वालों पर भगवान कृपा बनाए रखते हैं। जिन पर भगवान की कृपा बनी रहती है। उनकी नैया पार लगने से कोई नहीं रोक सकता। सभी को भगवान की भक्ति अवश्य करनी चाहिए। भगवान की भक्ति करने पर मनुष्य का कल्याण संभव है। इस मौके पर त्रिलोकचंद जैन, श्यामलाल जैन, अभिषेक जैन, दीपक जैन, विकास जैन, शुभम जैन, प्रदीप जैन, महेश जैन, साहिल जैन मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। बड़ागांव के त्रिलोक तीर्थ धाम जैन मंदिर में बृहस्पतिवार को भक्तांबर महामंडल विधान हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ की नित्य नियम पूजा की।
भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक, शांति धारा और मंडप की शुद्धि करके विधान शुरू हुआ। श्रद्धालुओं ने 48 दीपों से भगवान पार्श्वनाथ की विशेष पूजा की। धर्म सभा में चंद्रमति माता ने प्रवचन देते हुए कहा कि भगवान की भक्ति करने वालों पर भगवान कृपा बनाए रखते हैं। जिन पर भगवान की कृपा बनी रहती है। उनकी नैया पार लगने से कोई नहीं रोक सकता। सभी को भगवान की भक्ति अवश्य करनी चाहिए। भगवान की भक्ति करने पर मनुष्य का कल्याण संभव है। इस मौके पर त्रिलोकचंद जैन, श्यामलाल जैन, अभिषेक जैन, दीपक जैन, विकास जैन, शुभम जैन, प्रदीप जैन, महेश जैन, साहिल जैन मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन