{"_id":"691f078edfb4905b5d0294ca","slug":"prince-rathi-won-two-medals-in-the-state-level-sports-competitionprince-rathi-won-two-medals-in-the-state-level-sports-competition-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-142180-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रिंस राठी ने दो पदक जीते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रिंस राठी ने दो पदक जीते
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-छह
संवाद न्यूज एजेंसी
दोघट/दाहा। लखनऊ के नॉर्थ रेलवे स्टेडियम में भारतीय शिक्षा बोर्ड द्वारा अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई। वहां शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में टीकरी कस्बे के प्रिंस राठी ने एक स्वर्ण सहित दो पदक जीते।
टीकरी कस्बे के रहने वाले विकास राठी के बेटे प्रिंस राठी ने लखनऊ में 17 व 18 नंवबर तक चली अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। प्रिंस ने शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता है और डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। विकास राठी ने बताया कि प्रिंस आचार्य कुलम इंटर कॉलेज रुड़की हरिद्वार में इंटर की पढ़ाई कर रहा है और इससे पहले भी कई पदक जीत चुका है। कस्बे में लौटने पर प्रिंस का स्वागत किया जाएगा। पदक जीतने पर बाबा रत्न सिंह, विकास राठी, रामपाल सिंह, विजयपाल, मनीष राठी, यश राठी आदि ने खुशी जताई।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दोघट/दाहा। लखनऊ के नॉर्थ रेलवे स्टेडियम में भारतीय शिक्षा बोर्ड द्वारा अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई। वहां शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में टीकरी कस्बे के प्रिंस राठी ने एक स्वर्ण सहित दो पदक जीते।
टीकरी कस्बे के रहने वाले विकास राठी के बेटे प्रिंस राठी ने लखनऊ में 17 व 18 नंवबर तक चली अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। प्रिंस ने शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता है और डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। विकास राठी ने बताया कि प्रिंस आचार्य कुलम इंटर कॉलेज रुड़की हरिद्वार में इंटर की पढ़ाई कर रहा है और इससे पहले भी कई पदक जीत चुका है। कस्बे में लौटने पर प्रिंस का स्वागत किया जाएगा। पदक जीतने पर बाबा रत्न सिंह, विकास राठी, रामपाल सिंह, विजयपाल, मनीष राठी, यश राठी आदि ने खुशी जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन