{"_id":"694e2458fd7276bb3e0616b5","slug":"baghpat-satnam-and-guddan-s-love-started-with-a-missed-call-ended-with-gunshot-and-noose-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: मिस्ड कॉल से शुरू हुआ सतनाम और गुड्डन का प्यार, तमंचे की गोली और फंदे पर आकर हुआ खत्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: मिस्ड कॉल से शुरू हुआ सतनाम और गुड्डन का प्यार, तमंचे की गोली और फंदे पर आकर हुआ खत्म
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 26 Dec 2025 11:30 AM IST
सार
प्रेमिका को गोली मारकर सुसाइड: महावतपुर बावली गांव सतनाम ने घर के पास ही रहने वाली प्रेमिका गुड्डन को गोली मार दी। फिर खुद घर जाकर नीम के पेड़ से फंदा लगा लिया। गुड्डन परिजनों के कहने पर सतनाम से बात नहीं कर रही थी।
विज्ञापन
गुड्डन और सतनाम की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बड़ौत के महावतपुर बावली गांव के सतनाम व गुड्डन के बीच दो साल पहले की गई एक मिस्ड कॉल से प्यार शुरू हुआ था। मिस्ड कॉल धीरे-धीरे बातचीत में बदली, बातचीत प्रेम-प्रसंग में और फिर यह प्यार तमंचे की गोली और फंदे पर आकर खत्म हो गया।
Trending Videos
सतनाम के परिवार में पिता कृष्णपाल व माता सुषमा के अलावा पांच भाई व तीन बहनें हैं। इनमें से दो बहनों की शादी हो चुकी है और परिवार के अन्य सभी सदस्य पंजाब के जालंधर में स्थित एक ईंट भट्ठे पर पिछले 15 साल से मजदूरी कर रहे हैं। गांव के मकान पर ताला लगा रहता है। जब सतनाम का परिवार या कोई सदस्य यहां आता है, तभी मकान का ताला खोला जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं गुड्डन के पिता लख्मी बड़ौत कोतवाली में चौकीदार हैं। मां राजकली घरेलू व खेत का काम करतीं हैं। गुड्डन का एक भाई बॉबी बिजली विभाग में मजदूरी करता है तो तीन अन्य बहनें हैं। दोनों के मकान एक-दूसरे से करीब 70 मीटर की दूरी पर होने के कारण जान-पहचान जरूर थी, मगर बातचीत नहीं होती थी। दोनों के बीच दो साल पहले एक मिस्ड कॉल से बातचीत शुरू हुई। सतनाम के फोन से मिस्ड कॉल लगी, फिर फोन पर बातचीत होने लगी।
दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव बढ़ा। इनके परिवार वालों को इस बारे में पता चला तो वे इसका विरोध जताने लगे। परिवार के विरोध को देखते हुए गुड्डन कुछ समय से सतनाम से बातचीत कम कर रही थी। इसलिए ही दोनों के बीच विवाद होने लगा। इससे सतनाम परेशान रहने लगा और वह एक सप्ताह पहले पंजाब से परिवार वालों को यह कहकर गांव में आया था कि वह मकान की सफाई करके वापस आ जाएगा। यहां आने के बाद इनके बीच विवाद बढ़ता गया और एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई बातचीत गुड्डन की हत्या और सतनाम की आत्महत्या से खत्म हो गई।
