{"_id":"694d8c4d773f8ce2c3052751","slug":"murder-accused-husband-sent-to-jail-mothers-daughter-performs-last-rites-baghpat-news-c-28-1-smrt1013-144081-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: हत्यारोपी पति जेल भेजा, मां का बेटी ने किया अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: हत्यारोपी पति जेल भेजा, मां का बेटी ने किया अंतिम संस्कार
विज्ञापन
विज्ञापन
- मोहल्ला रामपुर की शाह गार्डन कॉलोनी में मकान के विवाद में पत्नी की हत्या कर खुद कोतवाली पहुंच गया था आरोपी पति
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। कस्बे के मोहल्ला रामपुर की शाह गार्डन कॉलोनी में मकान के विवाद में पत्नी संगीता की गला घोंटकर हत्या करने के आरोपी पति रमनपाल को पुलिस ने बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उधर, मां संगीता का उसकी बेटी आरजू ने अंतिम संस्कार किया।
शाहपुर बड़ौली गांव निवासी आरजू ने बुधवार को कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि दो साल पहले उसके पिता रमनपाल निवासी जलालाबाद जिला गाजियाबाद ने अपनी गांंव की जमीन बेचकर खेकड़ा के रामपुर मोहल्ले की शाह गार्डन कॉलोनी में एक मकान खरीदा था। आरोप लगाया कि मां संगीता के ममेरे भाई राजीव निवासी ढिकौली ने उसके माता-पिता को बहला फुसलाकर मकान का बैनामा अपने नाम करा लिया। इसको लेकर उसके माता-पिता में विवाद होने लगा। इसके चलते बुधवार की सुबह पिता रमनपाल ने हथौड़े से वार कर घायल करने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद रमनपाल ने खुद कोतवाली पहुंचकर हत्या करने की बात कही। तीन चिकित्सकों के पैनल ने संगीता का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद आरजू अपने ससुराल वालों के साथ मां संगीता का शव लेकर चली गई। इस मामले में एसपी सूरज कुमार राय का कहना है कि पत्नी के हत्यारोपी रमनपाल को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। कस्बे के मोहल्ला रामपुर की शाह गार्डन कॉलोनी में मकान के विवाद में पत्नी संगीता की गला घोंटकर हत्या करने के आरोपी पति रमनपाल को पुलिस ने बृहस्पतिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उधर, मां संगीता का उसकी बेटी आरजू ने अंतिम संस्कार किया।
शाहपुर बड़ौली गांव निवासी आरजू ने बुधवार को कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि दो साल पहले उसके पिता रमनपाल निवासी जलालाबाद जिला गाजियाबाद ने अपनी गांंव की जमीन बेचकर खेकड़ा के रामपुर मोहल्ले की शाह गार्डन कॉलोनी में एक मकान खरीदा था। आरोप लगाया कि मां संगीता के ममेरे भाई राजीव निवासी ढिकौली ने उसके माता-पिता को बहला फुसलाकर मकान का बैनामा अपने नाम करा लिया। इसको लेकर उसके माता-पिता में विवाद होने लगा। इसके चलते बुधवार की सुबह पिता रमनपाल ने हथौड़े से वार कर घायल करने के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद रमनपाल ने खुद कोतवाली पहुंचकर हत्या करने की बात कही। तीन चिकित्सकों के पैनल ने संगीता का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद आरजू अपने ससुराल वालों के साथ मां संगीता का शव लेकर चली गई। इस मामले में एसपी सूरज कुमार राय का कहना है कि पत्नी के हत्यारोपी रमनपाल को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
