Baghpat: कमरे में जलकर कोयला बन गया युवक, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला शव, हत्या या कुछ और; उलझी गुत्थी
खुब्बीपुर निवाड़ा में सरसली निवासी अनिल किराए के मकान में रहता था। मकान मालिक मुस्तकीम ने कई बार फोन किया तो मगर मिला नहीं। उसने पुलिस को बुला लिया। अनहोनी की आशंका होने पर दरवाजा तोड़ा गया तो अनिल का 95 प्रतिशत जला हुआ शव मिला।
विस्तार
बागपत जिले के खुब्बीपुर निवाड़ा गांव में किराए के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अनिल पुत्र चंद किशोर के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सरसली गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अनिल बागपत औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ब्रेड बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। वह पिछले लगभग तीन महीनों से मुस्तकिम नामक व्यक्ति के मकान में अकेला किराए पर रह रहा था।
घटना का तब खुलासा हुआ, जब मकान मालिक मुस्तकिम ने अनिल से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका मोबाइल फोन बंद मिला। संपर्क न होने पर मकान मालिक को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही बागपत कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
पुलिस ने जब मौके का मुआयना किया तो पाया कि युवक का कमरा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया। कमरे के अंदर का दृश्य भयावह था। अनिल का लगभग 95 प्रतिशत जला हुआ शव मिला। शव के नीचे एक मोबाइल फोन भी पड़ा था, जो पूरी तरह से जल चुका था। अनिल करीब 38-40 साल का था।
फिलहाल, कमरे में आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि युवक की मौत हादसे में आग लगने से हुई, किसी ने जलाया या खुद आग लगाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में सीओ और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विस्तृत जांच-पड़ताल की है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
