{"_id":"6975cbc03ab78e86fb000245","slug":"baghpat-rakesh-tikait-said-this-on-shankaracharya-controversy-and-agriculture-sage-and-population-control-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: राकेश टिकैत बोले- लड़का हो या लड़की, देश में बने एक बच्चे का कानून, टाइट होके पॉलिसी बना दे सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: राकेश टिकैत बोले- लड़का हो या लड़की, देश में बने एक बच्चे का कानून, टाइट होके पॉलिसी बना दे सरकार
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:36 PM IST
विज्ञापन
सार
भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि और ऋषि परंपरा से छेड़छाड़ की तो आंदोलन किया जाएगा। वहीं देश में एक बच्चे का कानून बनाने की वकालत करते हुए कहा कि एक से ज्यादा से बच्चे होने पर सजा का प्रावधान किया जाए।
बागपत में चौधरी राकेश टिकैत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दोघट कस्बे में जनसभा को संबोधित करते हुए विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। प्रयागराज में शंकराचार्य विवाद, कृषि और ऋषि परंपरा पर संभावित छेड़खानी, यूजीसी के लागू होने के प्रभाव और देश में जनसंख्या विस्फोट जैसे गंभीर मसलों पर उन्होंने सरकार और अधिकारियों पर निशाना साधा।
Trending Videos
शंकराचार्य विवाद पर तीखी टिप्पणी
प्रयागराज में शंकराचार्य विवाद पर राकेश टिकैत ने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे शंकराचार्यों को विधिवत स्नान कराएं। बिना स्नान के वापस लौटने पर पाप लगेगा। टिकैत ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि देश में कृषि और ऋषि परंपरा के साथ छेड़खानी हुई तो किसान आंदोलन के लिए तैयार रहेगा। किसानों के साथ छेड़खानी पर पहले भी आंदोलन हुआ है और अब ऋषि परंपरा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों और सरकार से संतों को आपस में लड़ाने का काम न करने की अपील की।
प्रयागराज में शंकराचार्य विवाद पर राकेश टिकैत ने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे शंकराचार्यों को विधिवत स्नान कराएं। बिना स्नान के वापस लौटने पर पाप लगेगा। टिकैत ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि देश में कृषि और ऋषि परंपरा के साथ छेड़खानी हुई तो किसान आंदोलन के लिए तैयार रहेगा। किसानों के साथ छेड़खानी पर पहले भी आंदोलन हुआ है और अब ऋषि परंपरा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों और सरकार से संतों को आपस में लड़ाने का काम न करने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूजीसी और मुकदमेबाजी का बढ़ता जाल
टिकैत ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को देश में लागू करने पर चिंता व्यक्त की। उनके अनुसार, यूजीसी लागू होने से देश में रार और मुकदमेबाजी का माहौल बढ़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुकदमेबाजी के बजाय आपसी समझौते और बातचीत को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
टिकैत ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को देश में लागू करने पर चिंता व्यक्त की। उनके अनुसार, यूजीसी लागू होने से देश में रार और मुकदमेबाजी का माहौल बढ़ेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुकदमेबाजी के बजाय आपसी समझौते और बातचीत को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग
देश में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या पर चिंता जताते हुए राकेश टिकैत ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की पुरजोर मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जनसंख्या विस्फोट एक गंभीर समस्या है जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने 50 साल तक 'एक संतान योजना' लागू करने और अधिक बच्चे पैदा होने पर सजा का प्रावधान करने की वकालत की।
देश में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या पर चिंता जताते हुए राकेश टिकैत ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की पुरजोर मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जनसंख्या विस्फोट एक गंभीर समस्या है जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने 50 साल तक 'एक संतान योजना' लागू करने और अधिक बच्चे पैदा होने पर सजा का प्रावधान करने की वकालत की।
