{"_id":"6974c72763c9534e2c092b70","slug":"salvation-can-be-attained-through-silent-meditation-muni-upendra-maharaj-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-145654-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"मौन साधना करने से होगी मोक्ष की प्राप्ति : मुनि उपेंद्र महाराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मौन साधना करने से होगी मोक्ष की प्राप्ति : मुनि उपेंद्र महाराज
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो-17
संवाद न्यूज एजेंसी
दोघट। कस्बे के जैन स्थानक में शनिवार को धर्मसभा हुई, जिसमें जैन मुनि उपेंद्र महाराज ने कहा कि मोक्ष चाहने वाले व्यक्ति को मौन साधना करनी चाहिए, तभी उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होगी।
उन्होंने कहा कि अपनाई गई मर्याद और लिए गए नियम अपनाने का भाव रखना चाहिए। नियमों या मर्यादाओं के साथ समझौता न करें, लेकिन जिंदगी जीने के तौर तरीकों में समझौता अवश्य करना चाहिए। कहा कि किसी भी प्रकार का नियम लेने से पहले सोचो कि मैं क्या इसे निभा सकता हूं। जब मन में निभाने का भाव होगा तो मन, वचन स्वत: ही नियम हो जाएगा। कहा कि मोक्ष चाहने वालों को मौन साधना करनी चाहिए। इसी तरह से वैराग्य की बढ़ोत्तरी होती है और वैराग्य ही मोक्ष का कारक है। इस मौके पर सुखानंद जैन, राकेश जैन, प्रदीप जैन, दीपक जैन, अजय जैन, आशीष जैन, चिराग जैन आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दोघट। कस्बे के जैन स्थानक में शनिवार को धर्मसभा हुई, जिसमें जैन मुनि उपेंद्र महाराज ने कहा कि मोक्ष चाहने वाले व्यक्ति को मौन साधना करनी चाहिए, तभी उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होगी।
उन्होंने कहा कि अपनाई गई मर्याद और लिए गए नियम अपनाने का भाव रखना चाहिए। नियमों या मर्यादाओं के साथ समझौता न करें, लेकिन जिंदगी जीने के तौर तरीकों में समझौता अवश्य करना चाहिए। कहा कि किसी भी प्रकार का नियम लेने से पहले सोचो कि मैं क्या इसे निभा सकता हूं। जब मन में निभाने का भाव होगा तो मन, वचन स्वत: ही नियम हो जाएगा। कहा कि मोक्ष चाहने वालों को मौन साधना करनी चाहिए। इसी तरह से वैराग्य की बढ़ोत्तरी होती है और वैराग्य ही मोक्ष का कारक है। इस मौके पर सुखानंद जैन, राकेश जैन, प्रदीप जैन, दीपक जैन, अजय जैन, आशीष जैन, चिराग जैन आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
