{"_id":"6974c486cf4ab43be10b2d2d","slug":"in-the-kabaddi-competition-teams-from-barnawa-muzaffarnagar-barwala-and-rohtak-registered-victories-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-145649-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: कबड्डी प्रतियोगिता में बरनावा, मुजफ्फरनगर, बरवाला व रोहतक की टीम ने जीत दर्ज की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: कबड्डी प्रतियोगिता में बरनावा, मुजफ्फरनगर, बरवाला व रोहतक की टीम ने जीत दर्ज की
विज्ञापन
विज्ञापन
- कंडेरा गांव में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, आज होंगे फाइनल मैच
फोटो-14
संवाद न्यूज एजेंसी
रमाला। कंडेरा गांव में वाॅलीबाल खिलाड़ी भूरू अहलावत की स्मृति में शनिवार को दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई। विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन रालोद प्रदेश सचिव अनिल आर्य और समाजसेवी पारुल चौधरी ने किया। पहला मैच गुरुकुल बरनावा व किनौनी की टीम के बीच हुआ। इसमें गुरुकुल बरनावा की टीम ने 14-10 अंक से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में मुजफ्फरनगर की टीम ने 19-17 से कंडेरा की टीम को हराया। तीसरे मैच में बरवाला की टीम ने 19-13 से किरठल की टीम को हराया। चौथे मैच में रोहतक ने 20-9 बडौली की टीम को हराया। इस मौके पर पंकज प्रधान, मास्टर सहोनवीर, रजत, अजय अहलावत, सूरज, कुशलवीर, राजीव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
फोटो-14
संवाद न्यूज एजेंसी
रमाला। कंडेरा गांव में वाॅलीबाल खिलाड़ी भूरू अहलावत की स्मृति में शनिवार को दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई। विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन रालोद प्रदेश सचिव अनिल आर्य और समाजसेवी पारुल चौधरी ने किया। पहला मैच गुरुकुल बरनावा व किनौनी की टीम के बीच हुआ। इसमें गुरुकुल बरनावा की टीम ने 14-10 अंक से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में मुजफ्फरनगर की टीम ने 19-17 से कंडेरा की टीम को हराया। तीसरे मैच में बरवाला की टीम ने 19-13 से किरठल की टीम को हराया। चौथे मैच में रोहतक ने 20-9 बडौली की टीम को हराया। इस मौके पर पंकज प्रधान, मास्टर सहोनवीर, रजत, अजय अहलावत, सूरज, कुशलवीर, राजीव आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
